रायपुर: रायपुर-उत्तर विधायक,हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने यातायात नियमों का पालन करते हुऐ ई चालान पटाने ट्रैफिक थाना पहुंचे व आम आदमी की तरह लाईन में लगते हुये चालान पटाया।



साथ ही कुलदीप जुनेजा ने आमजनों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की किया.यातायात पुलिस को हमेशा चौक चौराहे पर मुस्तेद रहते हुये डियूटी करते लोगों की जान माल की रक्षा करने की बात कहीं जिससे वे अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सके!
प्रमुख रूप से चालान पटाने नगर निगम के एल्डरमैन सुनील भुवाल, सुनील छतवानी,मनोज अग्रवाल, कंवलजीत जुनेजा,संजय सोनी दलजीत चावला, राकेश वाकड़े,सहित कार्यकर्ता मौजूद थे!