इंदौर – खंडवा रोड पर गड्ढे ही गड्ढे यात्री परेशान बारिश में हो रही दुर्घटनाएं

इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमिताभ सिंघल एवं मनीष अजमेरा ने बताया कि इंदौर से खंडवा जाने वाले मार्ग पर अनेक धार्मिक स्थल आते हैं जिनमें शनि मंदिर बाई ग्राम, बड़वाह नर्मदा जी, ओमकारेश्वर, दादाजी धूनीवाले, आदि अनेक स्थान प्रमुख रूप से शामिल है इन स्थानों पर प्रतिदिन इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों धार्मिक श्रद्धालु यात्रा करते हैं।
दुख की बात है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमारे यहां की सड़कें अमेरिका से बेहतर है लेकिन इंदौर खंडवा रोड पर मुख्यमंत्री का यह बयान प्रदेश की जनता को शर्मिंदा कर रहा है सैकड़ों गड्ढे इस सड़क पर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं जो बारिश के समय दुर्घटना को जन्म दे रहे हैं शादी यात्रा का समय भी दोगुना लग रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां एक और अपने मंत्रिमंडल के साथ उप चुनाव को जीतने की रणनीति बना रहे हैं वहां उनके पास या उनके मंत्रियों के पास इतना समय नहीं कि संबंधित विभागों को इन गड्ढों को भरने का निर्देश दे सके
मुख्यमंत्री खंडवा लोकसभा को जीतने के लिए यात्रा तो करते हैं और बड़ी-बड़ी बातें भी करते हैं लेकिन रास्ते में उन्हें अपनी सरकार की अकर्मण्यता की निशानी यह गड्ढे दिखाई नहीं देते
सिंघल एवं अजमेरा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को पत्र लिखकर इंदौर खंडवा रोड की दुर्दशा से अवगत कराते हुए यात्रियों की सुविधा के संबंध में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *