सुकमा। सुकमा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां सुबह से ACB ने बड़ी की रेड की है । जानकारी आ रही है कि करीब 15 जगह कार्रवाई चल रही है। इसमें पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के यहां तेंदूपत्ता के मामले में ACB / EOW की टीम का छपा हुआ है। कहा जा रहा है कि तेंदूपत्ता बोनस वितरण में गड़बड़ी का मामला है। जहां कार्यवाही हो रही है उसमें जगरगुंडा, एराबोर, पालाचलमा, कोंटा में छापा मारा गया है। पेदाबोडकेल के प्रबंधक सुनील के घर छपा जारी है।राजेशेखर पुराणिक फुलबगड़ी प्रबंधक के घर पर भी छापा की खबर चर्चा में है।
देखें वीडियो _


