छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर अभाविप ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन !

शेख इमरान ,गरियाबंद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मैनपुर विकासखंड के पैरीगंगा महाविद्यालय के पिछले तीन वर्षो के विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर एसडीएम कार्यालय में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया की जब इस विषय में महाविद्यालय के डायरेक्टर से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मुझे इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है। साथ ही बताया कि मैनपुर तहसीलदार ने विद्यार्थियों एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति उन्हें प्राप्त हो जाएगी ।

छात्रवृत्ति नही मिली तो कलेक्ट्रेट भवन का घेराव करने तैयार : विद्यार्थी परिषद।

महाविद्यालय के छात्रों ने कहा कि सिर्फ इसी वर्ष का छात्रवृत्ति ही नहीं पिछले वर्ष के बचे हुई छात्रवृत्ति भी जल्द से जल्द विद्यार्थियों को प्राप्त हो अन्यथा हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट भवन का घेराव करेंगे । विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनंत सोनी ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा पिछले कई वर्षों से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान नहीं किया जा रहा है अगर महाविद्यालय के समस्त पिछले 3 वर्षों का स्कॉलरशिप जल्द से जल्द विद्यार्थियों को प्राप्त नहीं होता तो अभाविप गरियाबंद चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा । एवं उन्होंने तहसीलदार से निवेदन करते हुए कहा की इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए ।

अभाविप छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजा साहू ने कहा ने इस प्रकार के कार्य करना बहुत ही निंदनीय है जिस प्रकार महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है उससे यह साफ जाहिर होता है की विद्यार्थियों के प्रति महाविद्यालय की क्या मानसिकता है साहू ने कहा कि जल्द से जल्द अगर इस विषय पर कार्यवाही नहीं होती तो अभाविप जिला गरियाबंद द्वारा पैरीगंगा महाविद्यालय मैनपुर एवं कलेक्टर परिसर का घेराव किया जाएगा ।

वही महाविद्यालय के विद्यार्थीयो ने बताया कि जब हम महाविद्यालय से संपर्क करते हैं तो उनके पास इस विषय का कोई जवाब नहीं होता कि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति कब तक प्राप्त होगी । विद्यार्थियों ने कहा की केवल विद्यार्थियों को गुमराह करने का प्रयास किया गया है वहीं छात्रों ने कहा की हम गरीब वर्ग के छात्र हैं छात्रवृत्ति के सहारे आगे की पढ़ाई जारी रख पाते हैं एवं इस कोरोना की विषम परिस्थिति मे जहां जीवन जीना संभव नहीं हो पा रहा है एवं विद्यार्थियों ने कहा कि जल्द से जल्द हमें छात्रवृत्ति प्राप्त हो ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विषय को लेकर तहसीलदार ने कहा कि हम इस विषय पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर इस विषय की जांच करवाएंगे। तहसीलदार के आश्वासन के बाद विद्यार्थी परिषद ने शालीनता पूर्वक तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । उक्त कार्यक्रम में पैरी गंगा महाविद्यालय के भीषम मांडे नेमन माण्डे विष्णु वर्मा अनिल साहू चोआ साहू संजय निषाद परमेश्वर साहू चुम्मन साहू तिलेश साहू खूब लाल साहू बलराम साहू ओमकार जयचंद सुषमा एवं देवभोग नगर अध्यक्ष गजानंद कश्यप फिंगेश्वर नगर महाविद्यालय प्रमुख अन्नु निषाद ईश्वर यादव मैनपुर के कार्यकर्ता आभास निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *