बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : आज आधुनिकता और सोशल मीडिया का युग हैं , जहाँ एक ओर लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ते हैं वही इसी सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक ने लोगों से मदद की गुहार लगाकर एक नेत्रहीन व्यक्ति और उसके परिवार के लिए सुरक्षित आशियाना का निर्माण किया हैं । कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्रामपंचायत जबेली के आश्रित ग्राम बल्लीगढ़ में रहने वाला नेत्रहीन दुखुराम अपने पत्नी और बच्चों के साथ टूटे-फूटे बाँस की बाड़ी से बने झोपड़े में रहने को विवश था ।
नेत्रहीन व्यक्ति और परिवार भीगते हुए ठंड से ठिठुरकर रात बिताने को मजबूर था…
दुखुराम और उसके परिवार की तकलीफ़े उस समय और ज़्यादा बढ़ जाया करती थी जब बारिश का पानी उनके झोपड़े में घुस जाता था और तेज़ हवाओं से झोपड़े का छत अक्सर उड़ जाया करता था , दुखुराम का पूरा परिवार भीगते हुए ठंड से ठिठुरकर रात बिताने को मजबूर था । नेत्रहीन दुखुराम पिछले 20 सालों से शासन और जनप्रतिनिधियों से अपने परिवार के लिए एक आशिनाये की गुहार लगा रहा हैं परंतु अब तक उनको शासन की ओर से किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पायी हैं ।
समस्याओं पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर…
ऐसे में पखांजुर निवासी एक युवक राजेश हालदार ने एक रोज दुखुराम के पूरे परिवार को सुबह ठंड से कराहते देखकर उनकी समस्याओं पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर लोगों से नेत्रहीन दुखुराम के आशियाना निर्माण में मदद का हाथ बढ़ाने की अपील की जिसके बाद कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम लोग मदद के लिए आगे आये और अपने-अपने सामर्थ्य अनुसार मदद भी की जिससे आज नेत्रहीन दुखुराम और उनके परिवार को एक सुरक्षित आशियाना मिल पाया हैं ।
राजेश गुहार लगाकर बच्चें के ईलाज हेतु 57000/- रुपये की मदद राशि जुटा चुके
राजेश हालदार ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह नेक कार्यो में सभी से सहयोग की अपील की । इसके पहले भी राजेश हालदार ने सोशल मीडिया में एक कैंसर पीड़ित मासूम बच्चे की मदद के लिए लोगों से गुहार लगाकर बच्चें के ईलाज हेतु 57000/- रुपये की मदद राशि जुटा चुके है ।
इस नेककार्य में पखांजुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी निशा नेताम , जनप्रतिनिधि मनोज मंडल , सुजय सिकदार , तापस पाल, सुबल सिकदार , तनुज सरकार , कु. रिंकी बढ़ाई, नीतीश मल्लिक ,लीलासनी कोड़ोपी सहित कई अन्य लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया हैं ।