उड़ीसा। पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार (खजाना भंडार) 46 साल बाद खुलने जा रहा है। इसको लेकर ओडिशा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 14 जुलाई को इसे खोलने का ऐलान किया है। इस मामले को लेकर सरकार की ओर से गठित हाईलेवल कमेटी मंदिर के अंदर रखे खजाने की जांच करेगी और बहुमूल्य रत्नों की लिस्ट बनाकर सरकार को सौंपेगी। समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिस्वनाथ रथ ने मंगलवार को अन्य सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा, 14 जुलाई को आंतरिक रत्न भंडार खोलने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इसको लेकर हमने पूरी तैयारी कर ली है। इस खबर के बाद अब आम लोगों में भी उत्सुकता बड़ गई है।