– संस्थान की वार्षिक सेवा रिपोर्ट सेवांजली का वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया विमोचन
– देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और विश्व ध्यान दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने की बनाई कार्ययोजना
– 19 अगस्त को होगी दादी प्रकाशमणि माउंट आबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन



आबूरोड। ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय शांतिवन में चल रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को संस्थान की सालभर की सेवाओं की रिपोर्ट पेश की गई। संस्थान द्वारा वर्ष 2024-25 में भारतभर में 48863 कार्यक्रम धर्म, संस्कृति, अध्यात्म, योग, यौगिक खेती, नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और यातायात जागरुकता को लेकर आयोजित किए गए। राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन के तहत संचालित मेडिकल विंग द्वारा सबसे ज्यादा 12119 कार्यक्रम आयोजित किए गए। नशामुक्त भारत अभियान के तहत देश के स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, जेल और सामाजिक संस्थाओं में 8528 कार्यक्रमों के साथ नया रिकार्ड बनाया गया।
अतिरिक्त महासचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने बताया कि बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देश-विदेश में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। साथ ही 21 दिसंबर विश्व ध्यान दिवस पर भी बड़े-बड़े शहरों में मेगा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि भारत के प्राचीन योग का संदेश जन-जन तक पहुंच सके। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी व राजयोगिनी बीके जयंती दीदी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी, अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने सेवा रिपोर्ट सेवांजली का विमोचन किया।
पूरे गुजरात में निकाली जाएगी शांति यात्रा-
नवंबर माह में पूरे गुजरात में एक साथ ब्रह्माकुमारीज़ के 500 सेवाकेंद्रों और पांच हजार पाठशालाओं से एक ही समय पर शांति यात्रा निकाली जाएगी। इन यात्राओं में एक लाख से अधिक भाई-बहनें शामिल होकर रिकार्ड बनाएंगे। यात्रा का मकसद विश्व और समाज को शांति, प्रेम का संदेश देना है। वहीं विश्व ध्यान दिवस पर अहमदाबाद में वर्ल्ड मेडिटेशन फॉर ग्लोबल पीस मेगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें 60 हजार लोग शामिल होंगे। सभी योग के माध्यम से पूरे विश्व में शांति के प्रकम्पन फैलाएंगे।
बच्चों के लिए विशेष अभियान लीफ चलाएंगे-
बीके सुप्रिया बहन ने बताया कि शिक्षा प्रभाग द्वारा इस वर्ष बच्चों के लिए लीडरशिप विथ इनिटिटिव अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जाएगा। इसके तहत स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों में नेतृत्व विकास के लिए प्रेरक क्लास कराई जाएगी। उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को काउंसलिंग के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
7वीं इंटरनेशनल हाफ मैराथन 19 अगस्त को-
मीटिंग में बीके भानू भाई व बीके सचिन भाई ने बताया कि 7वीं दादी प्रकाशमणि माउंट आबू इंटरनेशनल हाफ मैराथन आयोजित की जाएगी। इसमें देशभर से 3500 से अधिक धावक भाग लेंगे। इस बार सभी धावकों का माइंड पावर बढ़ाने के लिए दो दिन की मेडिटेशन रिट्रीट भी रखी गई है। जो 16 से 19 अगस्त तक चलेगी।
राजयोग से दें विश्व काे शांति का दान-
इस दौरान पंजाब जोन की निदेशिका बीके प्रेम दीदी ने कहा कि देश-दुनिया के हालात को देखते हुए सभी भाई-बहनों राजयोग ध्यान से दुनिया को शांति, प्रेम के बाइब्रेशन का दान जरूर करें। मैसूर सबजोन की निदेशिका बीके लक्ष्मी दीदी ने कहा कि निश्चय में ही विजय समाई हुई है। परमात्मा पर संपूर्ण निश्चय ही सफलता दिलाता है। युवा प्रभाग की उपाध्यक्षा व महादेवनगर अहमदाबाद सबजोन की निदेशिका बीके चंद्रिका दीदी ने कहा कि सदा स्वयं के प्रति, साथियों, कार्य और विश्व के प्रति संपूर्ण सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। हुबली के गीता विशेषज्ञ बीके वसबराज राजऋषि ने गीता कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश की। सुबह के सत्र में इंदौर जोन की निदेशिका बीके हेमलता दीदी, कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा बीके सरला दीदी ने व्यर्थ चिंतन से मुक्त रहकर अपनी स्थिति ज्ञान स्वरूप बनाने की प्रेरणा दी।