बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : सर्वजनिक नल पर गांव के ही एक व्यक्ति ने किया कब्जा,शिकायत के बाद भी अब तक नही हुआ कार्यवाही, पीने की पानी को लेकर ग्रामीणों को हो रहा है परेशानी,शासन प्रशासन द्वारा गाँव गाँव में पीने के पानी के लिए नल जल योजना चलाया जाता हैं
इसी योजना के तहत ग्रामपंचायत उदयपुर में नलकूप लगाया गया,ग्रामीणों के सुविधाओं के लिए पंचायत समिति द्वारा पंचायत के नलकूपों में मोटर लगाया गया ताकि ग्रामीणों को आसानी से पीने का पानी मिल सके।पर ग्रामीणों को यहाँ सुविधा नही मिल पा रहा है क्यों कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा शासकीय नल पर कब्जा जमाए बैठे हैं, जिससे आसपास के लोगो को पानी नही मिल पा रहा है,ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत में मौखिक शिकायत भी किया गया पर कार्यवाही नही हुआ नही कब्जे से छुड़ा पाया है,
सर्वजनिक नल पर अवैध कब्जा सालो से किए हुए हैं पर पंचायत इस पर ध्यान नही दे रहे हैं,जिस पर ग्रामीणों ने सर्वजनिक नल में किये कब्जा छुड़ाने की गुहार लगाई, पंचायत द्वारा लगाया गया नलकूप को अतिक्रमण कर ग्रामीणों को पानी नहीं देते हुए स्वयं ही सार्वजनिक नलकूप का उपयोग कर रहे हैं।