डभरा मे फैला अवैध लाल ईट भठ्ठे का जाल, जवाबदार अधिकारी इनपर मेहरबान..!

बसन्त चन्द्रा, जांजगीर-चांपा: डभरा जांजगीर चाम्पा जिले के अन्तिम छोर मे बसे डभरा नगर पंचायत मे इन दिनो लाल ईंट का अवैध कारोबार कुछ निरंकुश अधिकारियों के चलते फल फुल रहा है ,,,,

नगर पंचायत डभरा मे इन दिनो अवैध लाल ईट बनाने वालॊ का कारोबार जोरो पर है इनके फलने फुलने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से कहीं न कही अधिकारियों की निरंकुशता है,लगभग डभरा नगर पंचायत क्षेत्र मे दस से पन्द्रह लाल ईंट भठ्ठे संचालित है तो पुर्णतह: अवैध है इनके द्वारा किसी भी प्रकार का शासन प्रशासन से अनुमति नही लिया जाता है और हर वर्ष लाखो रुपये का अवैध कारोबार किया जाता है,हमारे डभरा के जवाबदार अधिकारीगण इनके खिलाफ कार्यवाही नही करते न ही इनके पास समय है की इन अवैध कारोबार पर अंकुश लागा सकें,

यदि कॊई जागरुक नागरिक इनपर कार्यवाही करने के लिए फोन भी करे तो नियम कानून का हवाला देकर टाल मटोल कर देते है क्षेत्र मे अवैध लाला ईट ज्यादा बनाये जाने से प्लाईएस ईटों का बिक्री भी प्रभावित हो रहा है जिससे बहुत ब्रीक्स प्लाट बन्द होने के कगार पर है
अवैध लाल ईंट कॊ दस हजार रुपये प्रति ट्राली के हिसाब से बेचा जा रहा है पुछने पर लाकडाउन टेक्स लगा है बोल रहे है लाल ईंट का किमत बढ जाने से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहीयों का बजट गडबडा गया है,अधिकारी इन पर कार्यवाही करने के बजाए बहाने बनाते रहते है,जिससे इनका नोबल और बढ गया है,और ए मनमाने दाम मे ईटों कॊ बेच रहे है ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *