दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 25 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया

दंतेवाडा।  छत्तीसगढ़ में लगातार नक्एंसलियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी आ रही है कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी माओवादी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। उसके साथ दो अन्य नक्सलियों के शव भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। आपको बता दें कि बस्तर रेंज में वर्ष 2025 में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 100 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में DRG, STF, बस्तर फाइटर्स, CoBRA, CRPF, BSF, ITBP, CAF एवं अन्य सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। लगातार इसमें सफलता मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *