एतमानगर रेंज में विचरण कर रहा 40 हाथियों का दल,सलिहाभांठा गांव मे ग्रामीण महिला की जान ली,5 वर्षीय मासूम घायल

किशोर महंत, कोरबा (कटघोरा) वनमंडल कटघोरा के एतमानगर रेंज में इन दिनों 40 हाथियों का समूह लगातार विचरण कर रहा है।जहाँ बीते दिनों किसानों की खेतों में लगी फसल को भारी नुकसान पहुँचाया गया तो वहीं  मध्यरात्रि एक ग्रामीण महिला की जान ले ली जबकि 5 वर्षीय मासूम घायल हो गया।घटना की सूचना उपरांत वनअमला की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया वहीं मृतक के परिजन को तत्कालित तौर पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।

कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज अंतर्गत एवं पोड़ी ब्लॉक के अधीन आने वाले ग्राम सलिहाभाठा के बोदरापारा मोहल्ला में निवासरत चंद्रिकाबाई पति करनसिंह उम्र 27 वर्ष रात्रि परिवार सहित घर पर सो रही थी। तभी मध्यरात्रि उसे घर से बाहर कुछ आवाजें सुनाई दी।जहाँ उठकर वह आवाज की दिशा में बढ़ चली गई।जहाँ उसके पीछे 5 वर्षीय मासूम भी दौड़ा चला गया।कुछ कदम की दूरी पर बांस पेड़ के पास महिला ने देखा कि हाथी खड़े हुए थे।हाथी को देखकर महिला भयभीत होकर मासूम को साथ लेकर आनन-फानन में वापस घर की ओर लौट रही थी कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर पड़ी।लेकिन वह जल्दी से उठ पाती उससे पहले ही हाथी ने उस तक पहुँचकर हमला कर दिया।

हाथी के हमले से मौके पर ही चन्द्रिकाबाई की मौत हो गई।वही मासूम भी घायल हो गया।घटना बाद हाथी के वापस जाने उपरांत घरों से बाहर आए परिजन एवं ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी जहाँ वनअमला घटनास्थल पर पहुँचकर तथा घायल मासूम को ले जाकर पोड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं मृतक के परिजन को तत्कालित सहायता राशि भी प्रदान करते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *