रायपुर: राजधानी पुलिस ने ठगी के मामले में शक्कर करोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कारोबारी हितेश मधु ने शक्कर भेजने का सौदा कर 57 लाख रुपए वसूल लिए। वहीं इसके बाद शक्कर की सप्लाई नहीं किया। मामले में डूमरतराई के कारोबारी राजकुमार जैन ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। माना पुलिस ने शोलापुर के शक्कर कारोबारी हितेश मधु के खिलाफ केस दर्ज किया। बताया कि आरोपी हितेश मधु ने राजकुमार जैन से भी 57 लाख की ठगी की। शक्कर भेजने का सौदा कर 57 लाख लने के बाद भी शक्कर नहीं भेजा।



पुलिस ने बताया कि आरोपी कारोबारी हितेश मधु पहले भी 7 करोड़ की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं अब ठगी के एक और मामले में सूरत से गिरफ्तार किया है। माना पुलिस मामले की जांच कर रही है।