


कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मांग की दोषियों को जांच के पश्चात अविलंब फांसी हो, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की सहायता राशि देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए
खंडवा । खंडवा जिले के खालवा ब्लाॅक के ग्राम इटवा में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई महिला की नृशंस हत्या के मामले में प्रदेश कांग्रेस का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाने और तथ्यों की जांच करने के लिए इटवा पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों श्रीमती शोभा ओझा, सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ और श्रीमती झूमा सोलंकी ने पीड़ित परिवार से बात करते हुए घटना की जानकारी ली, मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों से भी प्रतिनिधिमंडल की बात हुई।
कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है और उनको न्याय मिलने तक वह उनकी लड़ाई लड़ेगी।
प्रतिनिधिमंडल ने इस मौके पर कहा कि इस बर्बर, नृशंस और जघन्य कांड ने समूचे प्रदेश की जनता को झकझोर कर रख दिया है। निर्भया कांड से भी वीभत्स इस घटना ने मध्यप्रदेश को शर्मसार करने के साथ ही कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। समूची घटना को देखते हुए कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि इस वीभत्स और बर्बर घटना के दोषियों को जांच के पश्चात अविलंब फांसी हो।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की सहायता राशि देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि हम अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौंपेंगे, उसके बाद कांग्रेस पार्टी इस मामले में सारे जरूरी कदम उठाएगी।
प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक राजनारायण सिंह पूरनी, कुंदन मालवीय, उत्तमपाल सिंह पूरनी, अशोक पटेल, डाॅ. मुनीष मिश्रा, शांतनु दीक्षित, अजीज मदनी, ओम चौहान, प्रदेश प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम, समर सिंह, जिला प्रवक्ता संतोष गौर, मनोज भरतकर, अमन बकोरिया आदि नेतागण मौजूद थे।