रेल भवन में सामने आए कोविड-19 संक्रमण के 100 मामले, मंत्रालय सील,भारत में 24 घंटे में सामने आए 41,322 नए मामले

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मामले देश और दुनिया में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हालांकि भारत में रोजाना के मामलों में थोड़ी कमी आई है। शनिवार को शुक्रवार की तुलना में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को जहां 43,082 नए मरीज मिले थे। वहीं शनिवार को 41,322 नए मामले सामने आए। इस दौरान 485 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61,964,890 पर पहुंच गई है। वायरस से 1,448,285 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 42,782,198 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।

रेल भवन में सामने आए कोविड-19 संक्रमण के 100 मामले…
रेल भवन में कोविड-19 संक्रमण के 100 मामले सामने आने के बाद इसे चार दिनों के लिए सील कर दिया गया है। मंत्रालय को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा। 25 मार्च के बाद कोविड-19 संक्रमण के कारण रेल भवन अबतक कई बार सील हुआ है।

पिछले 24 घंटे में भारत में सामने आए 41,322 नए मामले…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 41,322 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 485 मरीजों ने वायरस के चलते जान गंवाई है, इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,36,200 हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,51,110 हो गई है। अब तक 87,59,969 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 41,452 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,54,940 है।

कोविड-19 वैक्सीन के कार्यों की आज समीक्षा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे और यहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यो की समीक्षा करेंगे। पीएमओ ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे।’

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इन केंद्रों का दौरा करेंगे और वह वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर अपने नागरिकों के टीकाकरण के लिए तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *