यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : हिन्दुओं के प्रमुख त्योहार दीपावली पर्व 14 नवम्बर 2020 को इस साल हिन्दु समाज बड़े धूम-धाम से मनायेंगें, कुछ हिन्दु विरोधी लोगों के द्वारा षड़यंत्र पूर्वक इस पर्व हिन्दू आस्था के प्रतीक देवी देवताओं की फोटो युक्त पटाखे बेचते है जिससे हमारे हिन्दु आस्था को ठेस पहुंचता है। अतः जिला प्रशासन से आग्रह है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए संबधित पटाखे व्यापारियों को देवी-देवताओं के फोटो युक्त पटाखे बेचने पर प्रतिबंध लगाया जाए। नहीं तो धर्म सेना उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा धर्म सेना जिला धमतरी



हिन्दू आस्था के प्रतीक देवी देवताओं की फोटो युक्त फटाखे बेचने पर रोक लगाने हेतु धमतरी कलेक्टर व एसपी को सौपा गया ज्ञापन,
इस कार्यक्रम में ,नामदेव राय, रिंकु सेन ,, प्रतीक सोनी,अविनाश दुबे,आनंद मेश्राम,पुष्पेंद्र साहू,धनेंद्र साहू, दानु साहू, चिराग आथा,अमित सोना,गोविंद चक्रधारी,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।