यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानु के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/यातायात सारिका वैद्य के मार्गदर्शन व यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके के नेतृत्व में यातायात स्टाफ के द्वारा त्यौहारी सीजन में यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है,
यातायात व्यवस्था बनाए रखने व आमजनों की सुगमता हेतु यातायात स्टाफ द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग करते हुए नो पार्किंग व अव्यवस्थित खड़े 120 वाहन पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर ₹25700 समन शुल्क प्राप्त किया गया है।
यातायात पुलिस द्वारा निरंतर सदर मार्ग एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने से अपराधों पर भी अंकुश लगा है। इसी का परिणाम है कि दिनांक 02/11/2020 को रात्रि में दो पहिया वाहन में तीन युवक सवार होकर गलत दिशा से तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए आ रहे थे जिसे यातायात प्रभारी द्वारा तत्काल पॉइंट देने पर गोल बाजार एवं मठ मंदिर में तैनात आरक्षकों द्वारा तत्परता से दोपहिया सवार व्यक्तियों को रोककर चेक किया गया। चेक करने पर उनके पास से बटंची चाकू मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली को सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 03/11/2020 को यातायात के आरक्षक मनीष साहू ड्यूटी उपरांत अपने घर जा रहे थे कि संबलपुर सहकारी बैंक के सामने कार और मोटरसाइकिल में एक्सीडेंट होने से गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार को आरक्षक द्वारा एंबुलेंस बुलाकर उपचार हेतु अस्पताल रवाना कर मानवता का परिचय दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस निरंतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर भी निगाह रख रही है एवं सड़क हादसों में घायलों की मदद कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।