लखनऊ : करवाचौथ से एक दिन पहले मंगलवार को सराफा बाजार, कपड़ा सहित अन्य बाजारों में जमकर खरीदारी हुई।
वही,सराफा बाजार से एक दंपती 16 लाख रुपये कीमत का सोने का करवा खरीद कर ले गए। एक अन्य दंपती ने करीब सवा 2 किलो वजनी चांदी का करवा दो लाख रुपये में खरीदा। चौक के सर्राफा कारोबारी ने बताया सोने के करवा का वजन 300 ग्राम से अधिक था, जिसको दंपती ने 10 दिन पहले ऑर्डर देकर बनवाया था।
करवाचौथ पर्व पर इस साल सबसे अधिक कीमत का यह करवा बिका, जो पिछले साल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा कीमत का है। चौक के ही दूसरे कारोबारी आदेश कुमार जैन ने बताया कि चांदी का जो करवा बिका उसका वजन करीब सवा 2 किलो था, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये थी।
लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मोहन श्याम कल्याण दास फर्म के कारोबारी रवींद्रनाथ रस्तोगी ने बताया कि दिनभर शोरूम पर महिला और पुरुषों की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने करवा के अलावा चांदी की पायल, बिछिया और सोने के मंगलसूत्र खूब खरीदें।