हैदराबाद के युवक की अमेरिका में हत्या, पत्नी ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

हैदराबाद  : अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाले 37 वर्षीय एक मुस्लिम शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। यह शख्स हैदराबाद का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उसकी छुरा घोंप कर हत्या की गई है। उसका शव घर के बाहर पड़ा मिला। उसकी पत्नी ने भारत सरकार से अमेरिका जाने के लिए मदद की गुहार लगाई है, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।

जॉर्जिया में ग्रॉसरी स्टोर चलाता था
मृतक की पहचान मोहम्मद आरिफ मोहिउद्दीन के नाम से की गई है। वह पिछले 10 साल से जार्जिया में एक ग्रॉसरी स्टोर चला रहा था। मोहिउद्दीन की पत्नी मेहनाज फातिमा ने कहा, ‘मैं सरकार से अपील करती हूं कि सरकार मेरे और मेरे पिता जी के लिए इमरजेंसी वीजा पर अमेरिका की यात्रा का प्रबंध कराए ताकि हम आरिफ का अंतिम संस्कार कर सकें।’
ग्रॉसरी स्टोर के सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर एक कर्मचारी समेत कई हमलावर स्टोर में देखे जा सकते हैं। फातिमा ने बताया, ‘रविवार को करीब नौ बजे, मैंने आरिफ को फोन किया था और उसने जवाब दिया था कि वो आधे घंटे में दोबारा फोन करेगा लेकिन मेरे पास कोई कॉल नहीं आया। इसके बाद पति की बहन के जरिए, मुझे पता चला कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मेरे पति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।’

अभी आरिफ का शव जॉर्जिया के अस्पताल में है। वहां परिवार का कोई और सदस्य मौजूद नहीं है। तेलंगाना आधारित पार्टी मजलिस बचाओ तहरीक के प्रवक्ता उल्लाह खान ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिका में भारतीय राजदूत को पत्र लिखकर मृतक के परिजनों को अमेरिका जाने के लिए मदद का आग्रह किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *