राहुल गांधी ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के पहले सत्र में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में तीसरी किश्त का भुगतान किया. साथ ही आज के तमाम कार्यक्रमों की भी जानकारी दी. सीएम भूपेश ने एक और बार राज्योत्सव की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक खुबसूरती का उल्लेख करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. राहुल गांधी ने कहा, पूरे विश्व में कोरोना संकट व्याप्त है. मुश्किल समय है और इस कमजोर घड़ी में सबसे ज्यादा नुकसान देश के किसानों, मजदूरो, छोटे व्यापारियों और युवाओं को हुआ है.

देश में किसानों की हालत सभी जानते हैं. अखबारों में रोजाना पढ़ने मिलता है कि किसी किसान ने आत्महत्या कर ली. ऐसी घटनाए इतनी ज्यादा हो गई है कि देश ने मान लिया है कि हां, किसान ने खुदकुशी की. लेकिन हमें यह एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए. हमें किसानों, मजदूरों और गरीबों के साथ हर मोर्चे पर खड़ा होना चाहिए. किसान हमारे देश की नींव हैं. देश के गांव शहरों की नींव हैं और गांवों की नींव किसान हैं. हम किसानों को कमजोर करेंगे तो देश कमजोर होगा. इसलिए हमें किसानों की रक्षा करनी चाहिए. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार का तारीफ करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि हम प्रदेश के किसानों को नया विजन दे रहे हैं. प्रदेश सरकार की नीतियां किसानों की रक्षा करने वाली है. इससे सिर्फ किसानों को नहीं बल्कि पूरे देश को ताकत मिल रही है. छत्तीसगढ़ पूरे देश को उदाहरण दे रहा है. चाहे वो युवा हो या किसान. स्वास्थ्य के मामलों में छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल लेवल पर बात करता है.

केंद्र सरकार के नए कृषि कानून पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, देश में किसानों पर आक्रमण हो रहा है. केंद्र सरकार किसानों के पूरे सिस्टम को नष्ट कर रही है. मैं मानता हूं कि मंडी और एमएसपी के नियमों में थोड़ी कमियां है, लेकिन केंद्र सरकार पूरे सिस्टम को नष्ट कर दे तो पूरे देश की नींव कमजोर हो जाएगी. इसलिए हम तीनों कानूनों के खिलाफ लड़ रहे हैं. मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि एक बार फिर सोचें.

राहुल गांधी ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहती है. छत्तीसगढ़ राज्य गरीब नहीं है. यहां के लोग गरीब है. छत्तीसगढ़ में सब चीज है. जल, जंगल, जमीन. छत्तीसगढ़ का धन किसी दो तीन लोगों के हाथों में नहीं जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ का धन राज्य के विकास और भविष्य को गढ़ने के लिए जाना चाहिए और मुझे खुशी है कि हमारी टीम इस दिशा में बेहतर काम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *