इंदौर। ईद मिलादुन्नबी पर खुशियों से सारे घर चहक उठते हैं।हर घर में ईद की रौनक होती है। पर कुछ घर ऐसे होते हैं, जहां दो वक्त की रोटी भी मुश्किल होती है। ऐसे घरों में चमक बिखेरने के लिए सर्वधर्म संघ ने नई पहल की है।। सर्वधर्म संघ के मंज़ूर बेग ने क़ाज़ी व सूफी संत की मौजूदगी में एकता व भाईचारे के पैग़ाम के साथ गरीब परिवारों कम्बल,साड़ियां और भोजन बांटे गए।मंज़ूर बेग पिछले 28 सालों से गरीबों के घरों में खुशियां बिखेरने का प्रयास कर रहे हैं।प्रिंस यशवंत रोड़ राजबाड़ा पर सर्वधर्म संघ के बैनर तले ईद मिलादुनबी के मुबारक मौके पर गरीब बेसहारा यतीम लोगों को कम्बल,साड़ियां और शाकाहारी भोजन के पैकेट बांटे गए। बतौर ख़ास मेहमान शहर काजी डॉ इशरत अली,मंज़ूर बेग आदि ने आपसी एकता भाईचारे एवं राष्ट्रप्रेम की एक नई मिसाल पेश करते हुए ख़ुशनमा माहौल में पैगंबर हजरत मोहम्मद स.अ.व की योमे पैदाइश पर पूर्ण सादगी की साथ मनाते हुए सेवा कार्य किया। और पैगम्बर के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से वर्ध नंद महाराज सूफी संत अरुण आनंद जी याकूब खान रियाज खांन मौलाना हकीम नासिर छिपा अनवर हुसैन सतीश शर्मा रवीश पचोरी यूनुस खान जफर खान फैजान बैग समीर बैग फहीम खान आवेश खान आदि मौजूद थे।