टाइगर ज़िंदा है नहीं अब टाइगर तो शर्मिंदा है – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

शिवराज बताये बुंदेलखंड पैकेज का क्या हुआ ,हमारी सरकार आने पर हम व्यापम ,ई टेंडर की तरह बुंदेलखंड पैकेज की पाई-पाई का भी हिसाब लेंगे।

भोपाल।  प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा में कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती और अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया राम लोधी के समर्थन में विशाल जनसभाओ को संबोधित किया।
इस अवसर पर उनके संबोधन के प्रमुख बिंदु-

-हमारा भारत देश अनेकताओ व विभिन्नताओ वाला देश है , आजादी के बाद एक झंडे के नीचे सभी को एक रखने की चुनौती थी।
-बाबा साहेब आंबेडकर जी के सामने चुनौती थी कि वो एक ऐसा सविधान बनाये , जिसमें हर वर्ग के साथ न्याय हो।
-बाबासाहेब ने ऐसा संविधान बनाया , जिसका आज पूरा विश्व सम्मान करता है।
-उन्होंने संविधान में प्रावधान रखा था कि किसी भी विधायक-सांसद के निधन पर उपचुनाव होगा।
-उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि देश में सौदेबाजी और बिकाऊ राजनीति के कारण भी उपचुनाव होंगे।
-चुनाव तो प्रजातंत्र का उत्सव होते हैं लेकिन यह कैसा उत्सव ? यह तो सौदेबाजी का उत्सव , बिकाऊ का उत्सव बन गया है।
-15 वर्ष पहले प्रदेश की जनता ने तय किया था कि शिवराज जी के कुशासन को देखते हुए हम उन्हें घर बैठाएँगे ,विदा करेंगे।
-मै आज बड़ा मलहरा की जनता से क्षमा मांगता हूं कि मैंने उम्मीदवार के चयन को लेकर गलती की थी , मैं आपको आज वचन देता हूं कि उस गलती को हम सुधारेंगे।
-हमने वोट से सरकार बनायी लेकिन इन्होंने नोट से सरकार बनायी।
-भाजपा ने प्रदेश को देश भर में बिकाऊ राजनीति से कलंकित किया।इनका बस चले तो ये पंचायत का चुनाव भी नहीं कराये , नगर निगम का चुनाव भी नहीं कराये , ये तो बोली से ही पार्षद- सरपंच चुन ले।
-हमने साढ़े 11 माह में अपनी नीति और नियत का परिचय दिया।
-आज शिवराज जी अपने 15 साल का और वर्तमान 7 माह का हिसाब नहीं दे रहे है।
-आज शिवराज जी रोज झूठ बोल रहे हैं ,मुझे लगा था सत्ता से जाने के बाद वे सुधर जाएंगे लेकिन अब तो झूठ बोलने के साथ-साथ उन्होंने एक्टिंग भी शुरू कर दी है।
-कभी घुटनों के बल बैठ जाएंगे ,कभी कहेंगे कि मैं तो झोला लेकर जा रहा हूं।इनकी कलाकारी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।
-कलाकारी में ये शाहरुख और सलमान खान को भी पीछे छोड़ देंगे।
-इन्हें तो झोला टांगकर मुंबई चले जाना चाहिए , कम से कम कलाकारी में तो मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
-टाइगर ज़िंदा है नहीं अब तो टाइगर शर्मिंदा है।
-भाजपा ने सिंधिया को दूल्हा तो बना लिया लेकिन दामाद कभी नहीं बनने देगी।
-कर्ज माफी पर इन्होंने खूब झूठ परोसा लेकिन बाद में विधानसभा में ख़ुद सच्चाई स्वीकार की कि कांग्रेस की सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया।
-हमारी सरकार आने पर हम बाकी किसानों का भी 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे क्योंकि आज किसान का जन्म क़र्ज़ में होता है और उसकी मृत्यु भी क़र्ज़ में होती है।
-हमने इतिहास में पहली बार डिफाल्टर ही नहीं बल्कि चालू खाते वालों का भी कर्ज माफ किया है।
-15 वर्ष की सरकार के बाद इन्होंने हमें कैसा प्रदेश सौंपा , जो किसानों की आत्महत्याओं में ,महिलाओं पर अत्याचार में ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार में नंबर वन था।कौन सी चुनौतियां हमारे सामने नहीं थी ?
-मै आज शिवराज जी से पूछना चाहता हूं कि बताये बुंदेलखंड पैकेज का क्या हुआ ? शिवराज जी जान ले हमारी सरकार आ रही है , हम व्यापम ,ई टेंडर की तरह बुंदेलखंड पैकेज की पाई-पाई का भी हिसाब लेंगे।
-शिवराज सरकार में अस्पताल में डॉक्टर नहीं ,डॉक्टर के पास दवाई नहीं ,स्कूल में शिक्षक नहीं ,खम्बे में तार नहीं ,तार में बिजली नहीं।
-जनता कहती थी कि किसान बिना दाम के -नौजवान बिना काम के तो शिवराज जी आप किस काम के ?
-आज ये किसानो के मुआवज़े पर बात नहीं करेंगे सिर्फ़ गुमराह की राजनीति करेंगे।
-यह ये नहीं बतायेंगे कितने युवाओं को इन्होंने रोज़गार दिया , प्रदेश में कितना निवेश आया ?
-इनके राज में जितने उद्योग लगते नहीं थे , उससे ज़्यादा बंद हो जाते थे , आज मालनपुर की हालत देखिये।
-आप लोगों को यह तस्वीर अपने सामने रखना है।
-आज आलू प्याज का क्या भाव है , किसान को क्या फायदा हो रहा है , आज किसे फायदा हो रहा है ?
-आज का युवा कोई ठेका-कमीशन नहीं चाहता है , अपने हाथों को काम चाहता है ,रोजगार चाहता है।
-यही युवा प्रदेश का नव निर्माण करेंगे ,संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं युवाओं के ज़िम्मे है।
-हमने प्रदेश में निवेश की शुरुआत की , बुंदेलखंड में कई नए उद्योग लगे ,इसकी हमने शुरुआत की , हीरे की खदान क्षेत्र में आये ,इसको लेकर हमारी सरकार के समय हमने काम शुरू किया था।
-शिवराज सरकार में प्रदेश में निवेश नहीं आता था क्योंकि विश्वास का माहौल नहीं था ।प्रदेश की पहचान माफिया,मिलावटखोरों और भ्रष्टाचार से थी।
-मैंने किसानों का कर्ज माफ कर , माफ़ियाओ और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देकर ,गौशाला बनाकर ,कन्या विवाह की राशि बढ़ा कर ,किसानों को आधी दर में बिजली देकर ,पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देकर , क्या कोई पाप-गलती-गुनाह किया ?
-हाँ मेने एक गलती जरूर की कि मैंने सौदेबाजी नहीं की , मैं तो मुख्यमंत्री था मैं भी सौदेबाजी कर सकता था लेकिन मैं प्रदेश का नाम कलंकित नहीं करना चाहता था ,प्रदेश की पहचान बिकाऊ राजनीति के रूप में नहीं बनाना चाहता था।
-3 तारीख के बाद यह मंच-तंबू -बैनर -पोस्टर नहीं रहेंगे लेकिन हमारा युवा नौजवान यही रहेगा ,किसान भाई यही रहेंगे और आपके साथ कमलनाथ भी यही रखेगा।
-हमारा लक्ष्य रोजगार नहीं ,सुरक्षित रोजगार है।
-यह साधारण उपचुनाव नहीं है , यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।यह चुनाव तय करेंगे कि आप कैसा भविष्य प्रदेश का चाहते हैं।
-मुझे विश्वास है कि प्रदेश के नौजवान ,किसान भाई ,माताएं-बहने मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।
-आप भले कमलनाथ का साथ मत देना ,कांग्रेस का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना।
-हम प्रदेश का एक नया इतिहास बनाएंगे।
-आप सब यदि ठान लेंगे तो मैं प्रदेश की विधानसभा में एक बार फिर कांग्रेस का झंडा लहराएगा।
-बड़ा मलहरा की सभा में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ,सांसद नकुल नाथ ,कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती,पूर्व मंत्री हर्ष यादव,राजमणि पटेल,विधायक आलोक चतुर्वेदी ,विक्रम सिंह नातीराजा ,नीरज दीक्षित,तरवर लोधी ,गोपाल सिंह चौहान ,यादवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
युवा नेता चरण यादव ने आज इस सभा में कांग्रेस में प्रवेश लिया।
-मूंगावली की सभा में अरुण यादव , अजय सिंह , नकुल नाथ , सचिन यादव , गोपाल चौहान ,सुज़ित रघुवंशी , हरी सिंह आदि उपस्थित थ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *