दलेश्वर साहू की अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग ने डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए करोड़ों की स्वीकृति प्रदान की

विपुल कनैया,राजनांदगांव : डोंगरगांव मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से डोंगरगांव विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू की अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग ने डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र के लिए करोड़ों की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक निज सहायक अमरनाथ साहू के अनुसार मेन रोड से मिडिल स्कूल भवन पंहुच मार्ग हरदी टेका 5 लाख 98 हजार, मेन रोड से हाईस्कूल भवन पंहुच मार्ग हरदी टेका 15लाख 27 हजार, मेन रोड से स्कूल पंहुच मार्ग आसरा 12लाख 23 हजार रू, मेन रोड से वृद्धाश्रम डोंगरगांव तक पंहुच मार्ग 9लाख 22हजार रू, मेन रोड से स्कूल पंहुच मार्ग किरगी ब 14 लाख 18 हजार रू, मेन रोड से स्कूल पंहुच मार्ग बेंदरकट्टा 6 लाख 4 हजार रू, हायर सेकेंडरी स्कूल पंहुच मार्ग खुज्जी 19लाख  99 हजार रू, गनेरी से घटोरिया पंहुच मार्ग 49 लाख 73 हजार रू, मेन रोड से स्कूल पंहुच मार्ग रीवागहन 27 लाख 77 हजार रू, किल्लापारा से उपस्वास्थ केन्द्र पंहुच मार्ग सोनेसरार 27लाख 77 हजार रू, मेन रोड से स्कूल पंहुच मार्ग बरसनटोला 35 लाख 31 हजार रू, मेन रोड से स्कूल पंहुच मार्ग गाडाभांवर 10लाख 26 हजार रू, मुख्य गली से स्कूल पंहुच मार्ग सलटिकरी 10 लाख 26 हजार रू, मुख्य गली से स्कूल पंहुच मार्ग मुंदगांव 10 लाख  12 हजार रू, मेन रोड से स्कूल पंहुच मार्ग अमलीडीह 8 लाख 75 हजार रू, मेन रोड से हाई स्कूल पंहुच मार्ग कल्याणपुर 13लाख 33 हजार रू,  मेन रोड से स्कूल पंहुच मार्ग खैरबना 11 लाख 97 हजार रू, जी ई रोड से स्कूल पंहुच मार्ग रामपुर डोंगरगढ 39 लाख 67 हजार रू की स्वीकृति लोकनिर्माण विभाग द्वारा दी गई है ।

विकास कार्यों की स्वीकृति दिए जाने पर एम मोहन अय्यर, बलीराम साहू, महेन्द्र यादव, रामक्षत्री चंद्रवंशी, श्रीमती प्रभा साहू, टिकेश साहू, भावेश सिंह, कमलेश्वर वर्मा,  हीरा निषाद, सुयश नाहटा, ललित  लोढा, नरेन्द्र वर्मा, सहित पंचायत प्रतिनिधी, शाला विकास समिति के प्रतिनिधि, ग्रामीण व कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू, प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर व विधायक दलेश्वर साहू के प्रतिआभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *