विपुल कनैया,राजनांदगांव : अहमदाबाद से हावड़ा की ओर जाने वाली नागपुर सफर करने वाले एक यात्री को चोरों ने ज़हरीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया, फिर उसके साथ लूटपाट की है. यात्री जब नागपुर स्टेशन नहीं पहुंचा तब परिजनों ने खोजबीन शुरू करी और फिर उसे राजनांदगांव स्टेशन में उतारा गया. यात्री का पता लगाने गोंदिया स्टेशन में कॉल किया गया था. उस वक्त गाड़ी स्टेशन से निकल ही रही थी, तब एक जवान अपनी जान जोखिम में डालकर चलती गाड़ी में चढ़ा और बेहोशी की हालत में पड़े हुए यात्री को ढूंढ निकाला।
सूचना मिलने पर यात्री के चाचा डाक्टर आर.के. सकलेचा एम्बुलेंस लेकर स्टेशन पहुँचे, फिर स्थानीय पुलिस और जीआरपी भी वहा पहुँच गई. यात्री को उतारकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमने डॉक्टर सकलेचा से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा भतीजा जिस बर्थ में था उसके सामने वाली बर्थ में कोई यात्री था जिसने इसे केला खाने को कहा इसने ले लिया और उसे खाने के बाद ये बेहोश हो गया, जिसके बाद उसने इसकी चैन,अंगूठी वगैरह लूट ली गयी है. बहरहाल अभी उसकी स्थिति सामान्य है, डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में ही भर्ती है. यात्री का नाम विरेन्द्र सकलेचा उम्र 44 साल बताई गई.