धमतरी : युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बनने युवाओ की फ़ौज तैयार

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : धमतरी भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के बनने के बाद अब सबकी निगाहें युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर है। बताया जाता है कि बहुत जल्द युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का चयन होना है। इसके लिए सभी दावेदारों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है।

जिले के अध्यक्ष पद हेतु कई नाम सामने आ रहे है इनमें सबसे ज्यादा चर्चा है वर्तमान में युवा मोर्चा जिला महामंत्री लोकेश डागा(लक्की) नाम आ रहा है।लोकेश डागा की सक्रियता एवं कार्यशैली को देखते हुए उन्हें इस बार युवा मोर्चा की कमान सौंपी जा सकती है।जिले से लेकर प्रदेश तक के कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता उनके कार्य शैली को दर्शाती है। उनमें संगठन के प्रति समर्पण साफ दिखाई देता है ।

वर्तमान में विपक्ष में बैठी भाजपा के लिए युवा मोर्चा अध्यक्ष के पद हेतु सबसे उपयुक्त नाम लोकेश डागा हो सकता है।वही कुरुद विधानसभा से युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश सिन्हा का नाम प्रमुखता से आ रहा है ।जो कि कुरुद के वरिष्ठ नेता निरंजन सिन्हा पूर्व प्रदेश मंत्री के पुत्र हैं।जिसे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य में अभी कोई स्थान नहीं मिला है ।इसलिए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के लिए सत्यप्रकाश सिन्हा प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रहे हैं ।जय हिंदूजा भी एक चर्चित नाम के रूप में उभर कर सामने आ रहा है ।

जो युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रमुख है ।संगठन के वरिष्ठ नेताओं के बीच उनका पकड़ अच्छा माना जाता है ।आदिवासी समाज से युवा नेता कम उम्र में जिला पंचायत सदस्य बनने वाले खूबलाल ध्रुव भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है हिंदुत्व विचारधारा की बात करें तो मगरलोड क्षेत्र के ग्राम लुगे निवासी चेतन साहू बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक का नाम आ रहा है जो भाजपा समर्थक भी माने जाते हैं और कट्टर हिंदुत्व की पहचान है साहू समाज में अच्छी छवि रखने वाले उमेश साहू गंगरेल मंडल के पूर्व महामंत्री एवं पूर्व जनपद सदस्य अपने सरल विवाह के कारण चर्चा में बने हुए हैं समाज सेवा के क्षेत्र में धमतरी में चर्चित नाम की अगर बात करें तो गुड्डा रजक भी एक नाम हो सकता है जो वर्तमान में नगर युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष है रक्तदान के क्षेत्र में पंछी बचाओ अभियान नशा मुक्ति पर्यावरण आदि क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के द्वारा अपना विशेष पहचान बनाए हुए हैं युवा मोर्चा में अगर नए चेहरे की बात आई तो वीरेंद्र साहू एक अच्छा विकल्प हो सकता है साफ सुथरा छवि एवं शिक्षित युवा के रूप में साहू समाज में भी एक अच्छा युवा के रूप में उभरकर सामने आया है ।

वीरेंद्र साहू के पास युवाओं की एक अच्छी खासी टीम भी उसके साथ दिखता है ।अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में दावेदारों की सूची और लंबी होती है । कि इन्हीं में से किसी एक पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष का ताज सजता है। इतना तो अब तय हो गया है कि संगठन के बड़े नेताओं के पास युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद के लिए युवाओं की पूरी फ़ौज तैयार नजर आ रही है। अब देखना होगा कि भाजपा संगठन किसी एक नाम पर समन्वय बैठा कर किसे अध्यक्ष नियुक्त करते हैं ।पूर्व में सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता को लेकर मौका मिलता रहा है ।

क्या इस बार आदिवासी वर्ग के युवा नेता खूबलाल ध्रुव के ऊपर संगठन दांव खेलती है या धमतरी युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष का पद सामान्य या पिछड़ा वर्ग को मिलता है तो सामान्य वर्ग से लोकेश डागा लक्की , जय हिंदूजा , पिछड़ा वर्ग से सत्य प्रकाश सिन्हा , उमेश साहू ,गुड्डा रजक, वीरेंद्र साहू , चेतन साहू हिन्दू विचारधारा के साथ निडर निर्भीक एवं प्रमुखता से अपनी बात को रखने के लिए जाना जाता है। ऐसे ही किसी एक नाम पर पार्टी तय कर सकती है कि अगला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कौन होगा । हालांकि इसमें कुछ और भी नाम आगे सामने आ सकते हैं ।जिस पर संगठन विचार कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *