मॉस्को : रूस और अमेरिका के बीच तनातनी की खबरें सामने आती रहती हैं। भले ही दोनों देश वैश्विक मंचों पर एक-दूसरे के साथ दिखाई देते हैं, लेकिन मॉस्को और वाशिंगटन एक-दूसरे को शक की निगाह से देखते रहते हैं। वहीं, एक बार फिर रूस ने अमेरिका से खतरे की बात दोहराई है। रूस ने दावा किया है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सेना द्वारा मध्यम और कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों को तैनात किया जा रहा है।
अमेरिका में रूस के राजदूत एनाटोली एंटोनोव ने एक साक्षात्कार में कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मिसाइलों की तैनाती की अमेरिकी योजना पर रूस नजर बनाए हुए है। इस दिशा में रूस पर्याप्त कार्रवाई करेगा।
उन्होंने कहा, अमेरिका द्वारा मिसाइलों की तैनाती के बारे में शुक्रवार को एक बार फिर पता चला है। इन मिसाइलों की मारक क्षमता रूस तक हमला करने के लिए पर्याप्त हैं। हम इस दिशा में ठोस कदम उठा सकते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका ने रूस के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसमें दोनों देशों के बीच परमाणु हथियारों को न बढ़ाने के समझौते की बात की गई है।
ईरान से हटा हथियार खरीद-बिक्री प्रतिबंध
वहीं, ईरान ने कहा है कि हथियारों की खरीद अथवा बिक्री को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से उस पर लगाई गई रोक की समय सीमा समाप्त हो गई है। इसलिए अब वह स्वतंत्र रूप से हथियारों की खरीद, बिक्री कर सकता है। ईरान के विदेश मंत्रालय द्वारा एक बयान जारी कर इसका एलान किया गया।