शेख इमरान, गरियाबंद : कदम से कदम मिलाये, आओ मिलकर यह कसम खाये, गांव, शहर को स्वच्छ बनाये कुछ इसी उद्देश्य को लेकर गरियाबंद जिले के पंचकोशी धाम फिंगेश्वर में फिंगेश्वर थाना के अभिनव पहल से नगर के प्रशिद्ध व प्राचीन माँ मौली माता मंदिर परिषर व तलाब के आस – पास की साफ सफाई की गई, इस मौके पर विभिन्न गांवो से पहुँची महिला कमाण्डो की महिलाएं और थाना के स्टाप, राज परिवार, जनप्रतिनिधि व नगर के वरिष्ठ नागरिक सफाई अभियान से जुड़े और सब एक साथ मिल कर सुबह से अपने हाथों में फावड़ा झाड़ू लेकर घंटो तक मंदिर परिषर के आस व तलाब के किनारे फैली गंदगियों को साफ कर कदम से कदम मिलाकर स्वच्छता का एक बड़ा मिशाल पेश किए है।
तीन गांवो से पहुँची थी महिला कमाण्डो ।
नगर में सुबह – सुबह सफाई अभियान में अपना योगदान देने फिंगेश्वर ब्लॉक के जामगांव, पुरैना, हथखोज पंचायत से बड़ी संख्या में महिला कमाण्डो के महिलाएं पहुँची थी और मंदिर पहुँच मार्ग व तलाब किनारे की साफ सफाई की।
मंदिर परिषर को शौन्द्रीकरण करना हमारा मुख्य उद्देश्य है :शिवाजी धुर्वे।
राज परिवार से शिवाजी धुर्वे ने कहा कि मंदिर परिषर व तलाब का शौन्द्रीकरण करना हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि यहां आने वाले दर्शनार्थियों को अच्छा लगे उनके लिए यहां पानी और बैठने की व्यवस्था करना अपना प्रमुख उद्देश्य है।
अपराध की रोकथाम के साथ सफाई अभियान भी।
इस सफाई अभियान की पहल करने वाली फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवति दरियो ने कहा की महिला कमाण्डो गांव में काफी सक्रिय है चाहे वह समाजिक बुराई की साफ करने में हो या गांव – शहर में फैली गंदगी। महिला कमाण्डो की महिलाओं ने अपराध की रोकथाम के साथ – साथ सफाई अभियान कि भी बड़ी मिशाल पेश की है।
अभिनव पहल की हुई तारीफ
इस साफ सफाई के अभियान में प्रमुख रूप से राज परिवार के युवराज निलेन्द्र बहादुर भी जुड़े और महिला कमाण्डो तथा जनप्रतिनिधियों व पुलिस के इस कार्य को लेकर खूब तारीफ किये।
ये रहे मौजूद ।
सफाई अभियान में राजा सहाब के दमाद शिवाजी धुर्वे, निलेन्द्र बहादुर,नगर पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष जगदीश यादव, पूर्व न.पं.अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, पार्षद संतोषपूरी गोस्वामी, वरिष्ठ नागरिक बिसौहा हरित, शरद चतुर्वेदी,डोंगर सिंह मरकाम,पूरन निषाद, अमर लाल साहू, डोमार ध्रुव, सहित ग्राम पंचायत बिनौरी के सरपंच केजउ राम निषाद, हथखोज सरपंच दुलारी बाई निषाद, उप सरपंच दिनेश साहू,व ग्राम बिनौरी की पूर्व सरपंच द्रोपती महानंद मौजूद रही।
इनकी रही मुख्य भूमिका।
सफाई अभियान की पहल करने में फिंगेश्वर थाना का मुख्य भूमिका रहा, खास तौर पर फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवति दरियो, एसआई जोहन ध्रुव, हेम कुमार ठाकुर, आरक्षक तरुण सिदार, जलेश रात्रे, करम जांगड़े, ओमप्रकाश महावीर, नरोत्तम वट्टी ,सैनिक कामता बांधे, राकेश साहू, रोहित पटेल के साथ महिला कमाण्डो की मुख्य भूमिका रही।