परिवार की नाराजगी … प्रेमी ने किया शादी से इंकार, पुलिस के पास आया मामला फिर क्या हुआ जानकर रहा जाएंगे हैरान

जबलपुर। पांच साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े के बीच में अचानक खटास आ गई… युवती चाहती थी कि युवक अब उससे विवाह करे लेकिन परिवार वालो की रज़ामंदी न होने की वजह से युवक शादी के लिए तैयार नहीं था इस वजह से नाराज़ युवती ने जब पुलिस में शिकायत करने का मन बनाया तो पुलिस अधिकारियों ने इन जोड़ों का घर बसाने का निर्णय लिया और दोनों को समझाइश देकर विवाह के लिए तैयार कर लिया… नवरात्र के पहले दिन जबलपुर पुलिस ने एक मंदिर मे पूरे विधि विधान से युवक युवती का विवाह रचाया और दोनों को खुशी खुशी विदा कर घर बसाने के लिए रवाना किया… जबलपुर पुलिस की इस पहल का सभी ने स्वागत किया है।
साल पहले जबलपुर निवासी ऋषभ साहू किसी काम से रीवा के मनगवां गए थे और वहां पर उनकी मुलाकात ज्योति पटेल से हुई थी.। यह मुलाकात कुछ ही घंटों में दोस्ती में बदल गई… रिषभ और ज्योति की दोस्ती कुछ ही घंटों में यूं परवान चढ़ी की ज्योति, ऋषभ के साथ भाग कर जबलपुर आ गई और दोनों लिविंग रिलेशन शिप मे रहने लगे.।  ऋषभ ने परिवार वालों की नाराजगी की वजह से ज्योति को अपने घर में तो नहीं रखा लेकिन उसे एक किराए के मकान में रखा.। बीते 5 सालों में ऋषभ ने कई बार किराए का मकान बदला और इस दौरान ज्योति बार-बार ऋषभ से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी लेकिन घर की मजबूरियों की वजह से ऋषभ शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा था।  इधर ज्योति के घर से भाग जाने की वजह से उसके परिवार वालों ने भी नाता तोड़ लिया था और रीवा न आने की हिदायत दे दी थी। रिषभ शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा था उधर ज्योति के परिजन अब उसे स्वीकार नहीं कर रहे थे ऐसे में ज्योति के सामने समस्या यही थी कि अब वह जाए तो जाए कहाँ?  ऐसे में परेशान ज्योति पटेल ने माढोताल थाने में जाकर ऋषभ साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।  यह शिकायत जब थाना प्रभारी रीना पांडे के पास पहुंची तब उन्होंने ज्योति पटेल और ऋषभ साहू को बुलाकर पूरी समस्या सुनी… इसके बाद थाना प्रभारी रीना पांडे ने ऋषभ साहू के परिवार वालों को बुलाकर उन्हें विवाह के लिए तैयार करने की कोशिश की लेकिन वे तैयार नहीं हुए.. इधर थाना प्रभारी की काउंसलिंग से ऋषभ साहू ज्योति पटेल से विवाह करने के लिए तैयार हो चुका था।  

ऐसे में रीना पांडे ने माढोताल थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंदिर में ही पूरे विधि विधान से दोनों की शादी की तैयारी शुरू कर दी और उसके बाद नवरात्रि के पहले दिन दोनों का पूरे संस्कार के साथ विवाह रचाया.। थाने से ऋषभ साहू की बारात निकली… सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महज पांच लोगों के साथ यह बारात कुछ कदमों की दूरी पर स्थित मंदिर तक पहुंची,, जहां ज्योति पटेल वधू के रूप में अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी और उसके बाद वहां मौजूद पुलिस थाना स्टाफ और पंडितों ने बेहद खुशी भरे माहौल में विवाह की पूरी रस्म अदा की।
इस विवाह से वर वधु और पुलिस दोनों ही खुश थे.. देखने वालों के लिए भले ही आश्चर्य की बात थी,, क्योंकि अक्सर ही जबलपुर के पुलिस थानों से गुंडों की पिटाई की बारात निकलती है लेकिन आज दूल्हे की विधिवत बारात निकलते देख कर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा.। . थाना प्रभारी रीना पांडे का मानना है कि पुलिस इस तरह के सामाजिक कार्य लगातार करती है लेकिन अक्सर पुलिस की गलत छवि प्रस्तुत की जाती है लेकिन इस विवाह के आयोजन से उम्मीद करना चाहिए कि लोगों की धारणा पुलिस के संबंध में बदलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *