पेंड्रा : मरवाही उपचुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त हो गया है। छानबीन समिति ने की जाँच में उनके प्रमाण पत्र को गलत पाया है। इसके बाद उनका नामांकन भी निरस्त कर दिया है। बता दें कि समिति की ओर से उन्हें कंवर जाति का नहीं माना गया है। इससे पहले अजित जोगी भी जाति प्रमाण पत्र निरस्त हो चुका है। उनके पास आदिवासी होने का वैध दस्तावेज नहीं है।
इधर फैसला आने के बाद जेसीसी प्रवक्ता भगवानु नायक बताया कि हमें इस बात का पहले ही अंदेशा था कि अमित जोगी जी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। अब ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र पर क्या फैसला आता है। इस फैसले पर ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।