बड़ी खबर : खरीदार,दुकानदार,ठेला चालक,दोपहिया चालक,पैदल यात्री,चार पहिया चालक, बिना मास्क लगाए मिलने पर सख्त कार्रवाई

रायपुर : प्रदेश में फैले कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कई उपाय किये जा रहे है, साथ ही लोगों से मास्क-सेनेटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। अब वहीं राजधानी रायपुर में पहले के मात्रा में कोरोना का सक्रमण में कमी दिखाई पढ़ रही है, इसके बाद भी रायपुर प्रशासन कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। रायपुर कलेक्टर डॉ. भारती दासन ने आदेश जारी करते हुए खा है कि मास्क नहीं लगाने वालों पर बुधवार से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चालकों के वाहन जब्त होंगे, वहीं मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। खरीदार, दुकानदार, पैदल, ठेला चालकों पर भी शिकंजा कसेगा। जिला प्रशासन और पुलिस उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है।

कलेक्टर एस. भारती दासन, एसएसपी अजय कुमार यादव और जिला पंचायत सीईओ की हुई संयुक्त बैठक में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शहर में कोई भी व्यक्ति चाहे वह पैदल यात्री हो, दोपहिया चालक हो, यात्री वाहन या चार पहिया चालक बिना मास्क लगाए मिलने पर वाहन जब्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। व्यवसायिक वाहनों में चालक और यात्री बिना मास्क के मिले तो दोनों पर कार्रवाई होगी।

प्रशासन के आदेश पर 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 8 दिनों तक लगातार नगर निगम क्षेत्र के 10 जोन में अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। इसमें पुलिस, नगर निगम और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य शामिल हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *