शोपियां में चल रही थी आतंक की नर्सरी,स्कूल के तीन शिक्षक पीएसए के तहत गिरफ्तार

शोपियां : आतंक की नर्सरी बने शोपियां के एक धार्मिक स्कूल के पूर्व छात्रों के आतंकी गतिविधियों में संलग्न पाए जाने के बाद पुलिस ने सोमवार को तीन शिक्षकों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम(पीएसए) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इन शिक्षकों में मोहम्मद यूसुफ वानी,अब्दुल अहद भट और अब्दुल रऊफ भट शामिल हैं।

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सोमवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में इमाम साहिब स्थित सिराजुल-उल इमाम साहब नामक स्कूल का प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी संगठन से संबद्ध है। उन्होंने कहा कि तीनों को विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कहा कि पांच से छह स्कूल शिक्षक अभी निगरानी में हैं, और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के बारे में उनके आचरण की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिराजुल अलोम स्कूल सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर उस समय आया जब यह पता लगा कि उसके 13 पूर्व छात्र आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं।
इसमें पुलवामा हमले का आरोपी सज्जाद भट और जुबैर नेगरू के अलावा 13 पूर्व छात्रों की सूची में हिजबुल मुजाहिदीन का नाजिर नजीम डार और एजाज अहमद भी शामिल हैं। इसमें से कुछ आतंकी मारे जा चुके हैं।

स्कूल पर भी कार्रवाई संभव…
आईजीपी ने कहा, अभी हम व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

दो साल तक किसी को रख सकते हैं हिरासत में….
पीएसए (सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम) के तहत पुलिस बिना किसी मुकदमे के दो साल तक किसी भी व्यक्ति को हिरासत में रख सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *