पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भीड़,नम आंखें से दिवंगत नेता को दी श्रद्धांजलि

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रहे राम विलास पासवान की शनिवार को पटना में अंत्येष्टि होगी। शुक्रवार को लोजपा कार्यालय पर पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भीड़ जुटी रही। आज दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है पार्थिव शरीर…
पटना में रामविलास पासवान के आवास के बाहर कई लोग और राजनेता जमा हैं। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। इस दौरान कुछ समर्थक रोते हुए नजर आए। लोजपा नेता के पार्थिव शरीर को शुक्रवार रात दिल्ली से पटना लाया गया था।

अंतिम दर्शनों के लिए पार्टी दफ्तर में रखा गया पार्थिव शरीर…
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना स्थित लोजपा के दफ्तर में रखा गया है, जहां पर अंतिम दर्शन के लिए लोग आ रहे हैं। पासवान के पार्थिव शरीर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पार्टी कार्यालय पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित दी।

राजकीय सम्मान के साथ पटना में होगा अंतिम संस्कार…
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को विशेष बैठक बुलाकर केंद्रीय मंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तय हुआ कि उनका अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ होगा जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंत्रिमंडल की ओर से उपस्थित रहेंगे। गृह मंत्रालय ने बताया, पासवान के सम्मान में शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन, संसद समेत देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी में तिरंगा झुकाया गया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ी ने भी उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, राजद सांसद मीसा भारती, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, योग गुरु बाबा रामदेव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *