छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड रायगढ़ का हुआ गठन, सौरभ पटेल पुनः बने अध्यक्ष

रायगढ़। दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को विकासखंड रायगढ़, जिला रायगढ़ में शिक्षकों का महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक संपन्न हुआ। जिसमें संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 2571 को भंग किए जाने के फलस्वरूप संघ पुनर्गठन हेतु प्राप्त निर्देशानुसार “छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक 122202066773” विकासखंड रायगढ़ का विधिवत गठन किया गया। जिसमें पुनः श्री सौरभ पटेल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया और पूर्व की विकासखंड कार्यकारिणी को पुनर्गठित कर यथावत रखने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष चयन की घोषणा श्रीमती भावना शर्मा द्वारा किया गया। पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री सौरभ पटेल ने समस्त शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके सहयोग, साथ और आशीर्वाद से मैं शिक्षक हित के कार्यों को लगातार करता रहूंगा। बैठक में श्री राजकमल पटेल ने बताया की सहायक शिक्षक एलबी की प्रमुख मांग वेतन विसंगति दूर करना है, जिसे संघ ने अपने प्रथम और महत्वपूर्ण मांग के रूप में स्वीकार किया है। आगे वेतन विसंगति दूर करने एवं प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर शिक्षा विभाग में प्रचलित समस्त लाभ यथा क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुराना पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति आदि को लेकर परिणाम मूलक संघर्ष किया जाएगा।
आज के बैठक में शामिल पदाधिकारी एवं शिक्षक : खगेश्वर साहू (प्रधान पाठक) अतिथि, राजकमल पटेल, भावना शर्मा, तेरेसा टोप्पो, सूरज प्रकाश कश्यप, अंजना साहू, निशा गौतम, चैतन प्रसाद चौधरी, सौरभ पटेल, रीता श्रीवास्तव, हीरालाल मिश्रा, श्यामजी भारती, राजेश पटेल, योगेंद्र पटेल, रूपेश्वर यादव, मीनाक्षी सरकार, संजय साव, राजेन्द्र पटेल, तीर्थनन्द पटेल, यशपाल नायक, मुकेश देवांगन, मंजीत नायक, लता मिश्रा, अंजय सूर्यवंशी, जयलाल जांगड़े, आकाश यादव, रेणु दुबे, लॉजी जॉर्ज, सावित्री पटेल, मदन सुंदर बैरागी, रुक्मणी सिंह, भगवती शर्मा, लालकुमार चौधरी, वोटबाई सिदार, नरेंद्र दुबे, क्षत्रपाल शर्मा, विजयलक्ष्मी देवांगन, अनामिका राठौर, तेजराम साहू, भूमिसुता सिदार, प्रेमा पटेल, उमेश सिदार, शकुंतला साहनी, रुपा भालाधरे, सुनीता मिंज, टिकेश्वरी नायक, भुवनेश्वर चौधरी, रविन्द्र पटेल, शिवप्रसाद पटेल, नरेंद्र चौधरी, प्रशांत साहू, सुनीता प्रधान, शकुंतला सहंस, हेमदास बैरागी, मनोज पटेल, दुर्गेशिनी चौहान, प्रदीप कुमार नायक, चूड़ामणी सिदार, रेशम बंशल, रचना महंत, किरण मिश्रा, कमलेश बंजारे
आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *