जन जन की संपर्क भाषा हिंदी एक समावेशी भाषा है : परविंदर भारती , डीजीएम एसबीआई

 

रायपुर। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक , प्रशासनिक कार्यालय रायपुर के द्वारा आज समस्त सदस्य बैंकों  के  दो प्रतिभागियों  की सहभागिता से चित्र- अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता का आयोजक कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक रहा। इस अवसर पर *भारतीय स्टेट बैंक के अंचल प्रमुख श्री परविंदर भारती* ने हिंदी को समावेशी भाषा बताया तथा इसके प्रगामी  प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रतिभागियों को   प्रोत्साहित किया तथा प्रतियोगिता के लिए अग्रिम बधाई दी।
प्रसंगवश श्रीमती पॉपी शर्मा डीजी एम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तथा अध्यक्ष नराकास ने प्रतियोगिता के आयोजन और ऑनलाइन कुशल संचालन हेतु  एस बी आई की प्रशंसा की तथा सभी सदस्य बैंकों के प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।

करोना  काल को देखते हुए यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई तथा सभी सदस्य बैंकों  के प्रतिभागियों द्वारा इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया ।

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक राजभाषा रजनीश यादव ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से राजभाषा गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है तथा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को हम तकनीकी रूप से भी कर सकते हैं।

प्रतियोगिता में  आईओबी बैंक से सुष्मिता सम्मी, प्रज्ञा तिवारी,केनरा बैंक से संदीप माहली, तुषार रामटेके, यूनियन बैंक से शफीक खान , अर्चना अग्रवाल,सेंट्रल बैंक से नवनीत कौर, मधुमिता भोई, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक से  नवीन शर्मा, मेघा श्रीवास्तव, एस बी आई से मेजर माधुरी घोड़के, विशाल भल्ला, आर बी आई से प्रखर जानने, गुंजन कुशवाहा,  तथा बैंक ऑफ इंडिया से मधु चंदा बिष्ट, तामेश्चरी ठाकुर,  इंडियन बैंक  से ऋषि एवम् प्रवीण कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा से चंदन, अरविंद यूको बैंक से निहारिका एवम् उपाध्याय जी ने अपनी सहभागिता दी।

राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य सचिव श्री अनिल चौबे जी (सेंट्रल बैंक) सहित सदस्य बैंकों के राजभाषा अधिकारी मनीषा यादव, शुक्ला , सुभाष शाह, अंकुश जैन,  गोपी राव, बरुन चौधरी  का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *