रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने जनता से वीडियो संदेश के माध्यम से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए जा रहे सर्वे में सहयोग करें। सीएम बघेल ने लोगों से कहा है कि वे स्वास्थ्य विभाग की टीम को सही और पूरी जानकारी दें। सीएम ने गंभीर बीमारी जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर वाले मरीजों से भी अनुरोध किया है कि वे अपनी बीमारियों के बारे में सर्वे टीम के लोगों को सही जानकारी दें। ताकि कोरोना संक्रमण से उन्हें बचाया जा सके। सीएम बघेल के मुताबिक सही जानकारी मिलने से कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से एक व्यापक अभियान चलाया चलाया जा रहा है। यह अभियान घर-घर जाकर सर्वे करने का है। इस काम में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी टीम जुटी हुई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर जनता से सहयोग करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वीडियो संदेश में कहा है कि 2 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। इस सर्वे में जो भी जानकारी विभाग की ओर से मांगी जा रही है उसमें सहयोग करें। पूरी और सही जानकारी विभाग के कर्मचारियों को अवश्य दें। खास तौर पर जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं वे अपनी बीमारियों के बारे में स्पष्ट जानकारी दें।