शेख इमरान, गरियाबंद : प्रदेश सरकार द्वारा धान खरीदी एक दिसंबर से शुरू करने के निर्णय को किसान विरोधी बताते हुए गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य एवं राजिम कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष व भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू ने राजिम के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जीडी वाहिले को आज राज्यपाल अनुसूईया उइके के नाम ज्ञापन सौंपकर एक नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ करने की मांग की।
उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि अर्ली वैरायटी के धान की फसल पूरी तरह तैयार हो चुकी है और अब उनकी कटाई मिसाई भी जोरों से चल रही है, ऐसी परिस्थितियों में सूखे धान का भंडारण करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा क्योंकि धान खरीदी प्रारंभ होने में अभी लगभग दो माह शेष है और इसी दौरान तीज त्यौहारों का सीजन भी है ऐसे में धान विक्रय न होने से आर्थिक संकट की स्थिति भी किसानों के बीच निर्मित होगी।
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल पुल में छत्तीसगढ़ राज्य से 40% अतिरिक्त चावल लेने के निर्णय को सराहनीय बताते हुए निर्णय का स्वागत किया और प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार ने सेंट्रल पुल में 40% अधिक चावल लेने का निर्णय लिया है तो राज्य सरकार को भी धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जानी चाहिए जिससे किसानों को पूर्व की अपेक्षा अधिक लाभ अर्जित हो सके।