जिला पं.सभापति मधुबाला रात्रे के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं पहुँची थाना ! जानिए क्या है वजह !

शेख इमरान ,गरियाबंद : जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं आज फिंगेश्वर थाना पहुँची। दरअसल अब जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में जुआरियों व शराबियों की ख़ैर नही है, क्योंकि थाना क्षेत्र के ग्राम लचकेरा और बासीन की महिलाएं गांव में जुआरी और शराबियों से काफ़ी परेशान होकर बड़ी संख्या में थाना पहुँचे और असमाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग किये है। महिलाओं के साथ मौके पर पहुँची जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे ने बताया कि ग्राम लचेकर और बासीन में पुलिस सखी के रूप में महिला कमांडो का गठन हुआ है पर जब गांव में महिला कमांडो की महिलाएं जुआरी और शराब बेचने वाले व सर्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों को मना करती है तो उनके साथ असमाजिक तत्वों द्वारा दुर्व्यहार किया जाता है। जिनके खिलाफ वे कार्यवाही की मांग करते हुए थाना में लिखित शिकायत किये है।

जुआरियों से परेसान महिलाएं…

ग्राम लचकेरा की महिला कमाण्डो की अध्यक्ष संध्या सिन्हा ने बताया कि गांव में 36 महिलाएं महिला कमांडो की सदस्य है। जिन्हों ने बताया कि गांव के चौक चैराहों में असमाजिक तत्व के लोग जुआ खेलते रहते है और सर्वजनिक स्थलों में शराब पीकर गाली गलौच करते है और गांव में अवैध शराब भी बेचा जाता है।जब महिला कमांडो की टीम उन्हें मना करती है तो वे लोग महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार करते है।

शराबियों से परेशान महिलाएं…

ग्राम बासीन महिला कमाण्डो की अध्यक्ष भुनेश्वरी साहू ने बताया कि उनके टीम में करीब 29 सदस्य है। जिन्हों ने बताया कि गांव के रास्ते मे ही शराब दुकान होने के कारण आये दिन शराबी आने जाने वाले लोंगो को परेसान करते है और गांव में आ कर चौक चौराहों में बैठ कर जुआ खेलते है और कही पर भी शराब पीते है और मना करने पर गाली गलौच करने लगा जाते है।

होगी सख़्त कार्यवाही…

मामले को लेकर फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवति दरियों ने कहा कि लगातार जुआ और अवैध शराब के मामलों पर कार्यवाही किया जा रहा है, पुलिस सखी महिला कमाण्डो की महिलाओं की शिकायत मिली है जिस पर और भी शख्ती से कार्यवाही किया जाएगा। साथ ही बताया कि फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में हमारे महिला कमाण्डो काफ़ी सक्रिय है और अपने गांव को आदर्श ग्राम बनाने अच्छे से कार्य कर रही है। साथ ही बीच – बीच मे थाना से पुलिस गाँव में जा कर उन्हें आदर्श ग्राम बनाने के साथ जागरूक भी कर रहे है। और इनके शिकायत पर भी गंभीरता से कार्यवाही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *