शेख इमरान ,गरियाबंद : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गैंगरेप और फिर जघन्य हत्या के खिलाफ देश भर में आक्रोश है। हाथरस की बेटी के लिए छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में कैंडल मार्च निकालकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि देने के साथ दोषियों को फांसी देने की मांग किया जा रहा है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर के रानी श्यामकुमारी चौक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति व अजाक्स संघ के अधिकारी कर्मचारी एवं सतनामी समाज राजिम क्षेत्र के नेतृत्व में एसटी एससी के समस्त कर्मचारी एवं समाज प्रमुखों के साथ नगरवासी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गैंगरेप और जघन्य हत्या के खिलाफ काफी आक्रोश व्यक्त करते हुए। कैंडल जलाकर हाथरस की बेटी को श्रंद्धांजलि दी और इस शर्मनाक एवं जघन्य कांड की घोर निंदा करते हुए दोषियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग कर पीड़िता के परिवार को न्याय देने का मांग किये है। साथ ही लापरवाही करने वाले अफसरों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है।
श्रद्धांजलि सभा मे ये रहे उपस्थित।
एम.आर.रात्रे, मधुबाला रात्रे सभापति महिला बाल विकास जिला पंचायत गरियाबंद, नगर पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष रूखमणी मांडले,जिला सतनामी समाज गरियाबंद के अध्यक्ष दूजलाल बंजारे, व छत्तीसगढ़ अजाक्स जिला संयोजक भागचंद चतुर्वेदी, मुनेश्वर ध्रुव, ब्लाक संयोजक कमलेज बघेल, सुघरमल आड़े अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल,शांति कोसरे , धनेश मरकाम,भुनेश्वरी कवर,कोमल नारायण कंवर, रामाधीन ध्रुव,पूनमचंद ध्रुव,खेमसिंह ध्रुव,अमरसिंह ध्रुव,उबेलाल टण्डन,राजऋषि टंडन,बंशीलाल घृतलहरे, तेजकुमार मांडले, छगन लाल दीवान,युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहन लाल ढ़ीढि,तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कोमल ढीढी, सरपंच पिलाचन्द मांडले,मनोज सोनवानी, बिष्णु जांगड़े,भैयाराम रात्रे,गणेशु खूटे, नेमीचंद बंजारे,किरण टण्डन,मदन रात्रे,कृपाराम बघेल,गोपल गिरदे,अरुण जांगड़े,देवप्रसाद बघेल,झागेश लहरे,उमेश जांगड़े,कौतेश जांगड़े,संजय लहरे,श्यामसुंदर बंजारे,रामूराम साहू सेंदर,तुलसी वर्मा सहित अजाक्स के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।