शेख इमरान गरियाबंद । लॉकडॉउन के बीच राजिम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने चेकपॉइंट पर करीब दो कुंटल 70 किलो गांजा के साथ दो आरोपी को धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार मामला आज सुबह का बताया जा रहा है राजिम पुलिस के अनुसार लॉकडाउन में बने रायपुर रोड राजिम महानदी पुल पर चेकपॉइंट पर एक पिकअप वाहन आया जिसमे दो लोग सवार थे, मौके पर मौजूद पुलिस के जवान जब चेकिंग किये तो वाहन में बड़े – बड़े डब्बे रखे थे जब उन्हें खोल कर देखा गया तो उन सभी के अंदर गांजा भरा हुआ था। तत्काल मौके पर ही दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर पकड़ लिया। जिनका नाम कृष्णा यादव और बलराम महिलांग बताया जा रहा है दोनों रायपुर के निवासी है। जो उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहे थे।
*एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरोह का हुआ पर्दाफास।*
इस बड़ी कार्यवाही में अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। जो बड़ी तादात में गांजा को खपाने के फिराक में निकलते थे लेकिन तस्कर अपने मंसूबो में कमियांब हो उससे पहले ही इन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।
*उठ रहे कई सवाल सीमा सील तो कैसे पहुचे यहां तक तस्कर*
बता दे कि जिले में 23 सितम्बर रात्रि 9 बजे से 30 सितम्बर की रात्रि 12 बजे तक टोटल लॉकडाउन है जिले के सभी सीमाएं सील है और पुलिस बल तैनात है। दूसरे जिले के साथ अन्य राज्यो से भी कोई आ जा नही सकता पर इतने बड़े तदात में गांजा लेकर बेख़ौफ़ ये तस्कर बड़ी गाड़ी में सभी सीमाओं को पार करते हुए कैसे ये राजिम तक पहुच गए यह बड़ा सवाल है। इस मामले को लेकर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच किया जा रहा है । ये कहा से और कौन से रास्ते से यहां तक आये है ।
*रायपुर लॉकडाउन खुलते ही तस्कर सक्रिय,पुलिस भी है इन्हें पकड़ने तैयार*
रायपुर में लॉकडाउन खुलते ही बड़े बड़े तस्कर सक्रिय हो रहे है। जो अपना माल को खपाने के फिराक के सक्रिय हो रहे है। इस बात का अंदाजा आज हुई बड़ी कारवाही में पकड़े गए तस्करों से लगाया जा सकता है। हालांकि गरियाबद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भी अपनी पूरी रणनीति बना चुके है।तस्कर अपने मंसूबो मे कामियाब हो इससे पहले ही पुलिस उन्हें धर दबोचे गी।