छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 51 हज़ार से ज्यादा पद रिक्त, कैसे पटरी पर आएगी शिक्षा की रीति-नीति

रायपुर। देश भर के सरकारी स्कूलों में 10 लाख 60 हज़ार 139 पद खाली हैं। छत्तीसगढ़ में भी शिक्षकों के 51 हज़ार 830 पद खाली हैं। ये जानकारी आज लोकसभा में सामने आई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सदन में बताया कि देश में शिक्षा की स्थिति को सुधारा जा रहा है। लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि देश में शिक्षकों के कुल स्वीकृत 6184467 पदों में से 1060139 पद खाली हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के कुल स्वीकृत 238561 पदों में से 51830 पद रिक्त हैं।
अब जबकि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में शिक्षकों के इतने पद रिक्त हैं तो ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि नई शिक्षा नीति पटरी पर कैसे आएगी।देश के नौनिहालों का भविष्य उज्ज्वल कैसे बनेगा।
ये वर्ष 2020-21 के सेटअप के आंकड़े हैं। स्कूल शिक्षा से जुड़ा हुआ सवाल सांसद धर्मवीर सिंह ने पूछा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *