रायगढ़ में लॉक डाउन में नियमों की अनदेखी करने वाले 22 व्यक्तियों पर हो चुकी है महामारी अधिनियम व 369, 370, 188 IPC के तहत FIR
रायगढ़। जिला कलेक्टर रायगढ़ के आदेशानुसार लॉक डाउन दौरान इमरजेंसी ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारियों एवं आवश्यक सेवाओं में लगे अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों के आवाजाही की अनुमति है किंतु लाख डाउन दौरान आदेशों की अनदेखी करने वाले *22 व्यक्तियों* पर अब तक जिले के विभिन्न थानों में *धारा 188 भादंवि व अन्य धरावों में * के तहत कार्यवाही की जा चुकी है ।
ये कार्यवाहियां विदेश यात्रा की सूचना छिपाने, अनावश्यक घूम कर दूसरे लोगों में कोविड 19 के संक्रमण बढ़ाने व अन्य शासन द्वारा जारी निर्देशों पालन न करने पर किए गए हैं। कुछ को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है।
सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी गांव, गली, मोहल्लों में घूम-घूम कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है । सभी थाना क्षेत्रों में चेकप्वाइंट बनाकर बगैर कारण आने जाने वाले लोगों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है जिसमें दिनांक 23 से 27 मार्च तक *510 व्यक्तियों* के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है ।
कलेक्टर रायगढ़ के आदेशानुसार सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक लोगों के द्वारा आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी किया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन को सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस सहयोग प्रदान कर रही है तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में हिदायत दिया जा रहा है, लोग अब इसका पालन भी कर रहे हैं।
जैसे-जैसे लॉक डाउन के दिन बढ़ रहे हैं ऐसे में भिच्छुक, घूमंतू, वृद्ध असहाय प्रवृत्ति के लोग तथा दिगर प्रांत के लोगों में भोजन आदि की समस्या हो रही है । जिनके भोजन की आवश्यकता को देखते हुए कई समाज सेवी संस्थाएं सामने आई है । वहीं जिला पुलिस भी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
*थाना प्रभारी कोतवाली* द्वारा एक पेट्रोलिंग वाहन में फूड पैकेट की व्यवस्था कर पूरे शहर में पेट्रोलिंग कर ऐसे असहाय, भिच्छुक, वृद्ध व्यक्तियों को फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है ।।
थाना क्षेत्रों में पलायन कर रहे श्रमिक, वृद्ध व्यक्तियों की मदद के लिए पुलिस के जवान तत्पर है । *थाना प्रभारी कोतरारोड* निरीक्षक युवराज तिवारी द्वारा राऊलकेला से पैदल शहडोल जा रहे व्यक्तियों के खाने पीने की व्यवस्था कर उन्हें आवश्यक समझाइश दिया गया ।
*भूपदेवपुर पुलिस* द्वारा आज चेकप्वाइंट पर सुबह से ही अस्पताल से आने जाने वाले व्यक्तियों को पुलिस के जवानों द्वारा हाथ धूलाकर स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए हैंड वॉश कराया जा रहा था ।
*थाना प्रभारी तमनार* द्वारा अपने थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर एलॉसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक किया गया कि प्रशासन द्वारा सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक खरीदारी हेतु समय निर्धारित किया गया है । इस दौरान ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान देते हुए खरीदारी करें और बगैर कारण घर से बाहर ना निकले पुलिस व प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।