रायपुर। छत्तीसगढ़ का स्कूल शिक्षा विभाग इन दिनों नई तरह की परेशानी का सामना कर रहा है। दरअसल इस तरह की सूचनाएं आ रही हैं कि कोरोना महामारी के कारण कई बच्चे निजी स्कूलों को छोड़ रहे हैं। ऐसे में लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला कलेक्टरों व जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि वे सूची तैयार करें कि कितने विद्यार्थियों ने इस वर्ष निजी स्कूलों को छोड़ दिया है अथवा नई कक्षा में प्रवेश ही नहीं लिया है। साथ ही कहा गया है कि निजी स्कूल छोड़ रहे बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाए।
लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके लिए 15 दिनों का समय दिया है। सरकार का यह कदम सकारात्मक माना जा रहा है।