नगरनार : छत्तीसगढ़ के नगरनार में स्थित एनएमडीसी प्लांट के निजीकरण का विरोध शुरू, केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी, देश की नवरत्न कंपनी में शामिल है एनएमडीसी,बस्तर संभाग मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर स्थित नगरनार इस्पात संयंत्र अभी निर्मांणाधीन है।यहां अंतिम चरण का काम चल रहा है और अगले वर्ष से यहां उत्पादन शुरू हो जाएगा। कमिशनिंग से पहले ही इस उद्याेग को केंद्र सरकार ने विनिवेशीकरण के लिए प्रस्तावित उद्योगों की सूची में शामिल किया है।इसका विरोध यहां के मजदूर संगठन, स्थानीय ग्रामीण, संयंत्र के लिए जमीन देने वाले किसान और जनप्रतिनिधि भी कर रहे हैं।करीब 23 हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन इस स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता तीन मिलियन टन सालाना होगी।निर्माण कार्य निर्धारित समय से करीब छह साल पीछे चल रहा है।स्टील प्लांट से एचआर क्वाइल का उत्पादन किया जाएगा।अभी यहां करीब 1700 अधिकारी- कर्मचारी काम कर रहे हैं।