भोपाल। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव व प्रवक्ता सुवेग राठी ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ‘रोज़गार दो’ अभियान की शुरूआत मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल से की। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भोपाल आये श्रीनिवास बीवी ने कहा कि देश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी का है। उन्होंने कहा कि देश की भाजपा की सरकार और प्रदेश की शिवराज सिंग सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरीयां देने का वादा किया था, इस हिसाब से 6 साल में 12 करोड़ रोज़गार देना थे। लेकिन मोदी सरकार ने रोज़गार देने की जगह 14 करोड़ नौकरियां छीन ली है। उन्होंने कहा की भारतीय युवा कांग्रेस देश का सबसे बड़ा आर्गेनाइजेशन है ।
देश की जीडीपी -23.9 फीसदी हो गयी है और देश की वित्त मंत्री निर्मला जी कह रही है यह एक्ट ऑफ गॉड है यानी भगवान का किया धरा है । श्रीनिवास जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को बेरोजगार प्रदेश बना कर छोड़ दिया है। इतिहास में दो मामा फ़ेमस हुये है एक शकुनि मामा दुसरा कंस मामा और अब तीसरा शिवराज जी भी कह रहे है में भी मामा हूं, पहले कंस ने भगवान श्री कृष्ण को खत्म करने के लिए क्या क्या किया सब जानते है और अब शिवराज मामा भी मध्यप्रदेश के सारे भांजों-भंजियाँ को खत्म करने में लगे है।
श्री श्रीनिवास ने कहा कि युवा रोज़गार मांगने सड़कों पर उतरते है, तो सरकार उनकी मांगों को पुरी करने की बजाय उन पर लाठियां और डंडे बरसाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस इस राष्ट्रव्यापी ‘रोज़गार दो’ अभियान को चलाकर आने वाले समय मे ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से, मिस कॉल अभियान, हस्ताक्षर मुहिम, पोस्टकार्ड लिखकर मंत्रियों का घेराव कर देश के युवाओं के लिए रोज़गार की मांग करेंगे और अगर इसके बाद भी युवाओं को रोजगार नही मिला तो हम प्रधानमंत्री का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी श्री भैया पवार, राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सह प्रभारी इशिता सीधा, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी, इंदौर युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अंकित खडायता, विधानसभा अध्यक्ष तत्सम भट्ट भी उपस्थित थे।