भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के वार्मअप मैच में वेस्टइंडीज महिला टीम को हरा दिया। मुकाबला बेहद ही रोमांच हुआ और भारतीय टीम ने इस मुकाबले को दो रन जीतकर विश्व कप के शुरू होने से पहले अपने तेवर दिखा दिए। 21 फरवरी को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेगी।
वॉर्मअप मैच भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 107 रन बनाए। भारत की ओर से सर्वाधिक 24 रन शिखा पांडे ने बनाया।
शिखा के अलावा दीप्ती शर्मा ने 21 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से शामिलिया कोनेल और अनिसा मोहम्मद को 2-2 विकेट चटकाए। 108 रन के लक्ष्य का पीछा करने इस वार्मअप मैच में उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 105 रन बना सकी और मैच दो रन से हार गई।