घर पर ही रहे बाहर कतई न निकले, आदेश पूर्ववत रहेंगे लागू
बाल किशन यादव, खरगोन । कोरोना वायरस के संक्रमण के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न स्थिति एवं इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने मप्र दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जिले को टोटल लॉक डाउन घोषित किया है। लॉक डाउन के दौरान किसी भी आम जन सामान्य को घर से बाहर नहीं निकलने के आदेश है। जनसामान्य की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री डाड ने किराना सामान और टिफीन सेंटर को घर पहुॅच सेवा देने के लिए लिस्टिंग कर ली है। जारी सुची के अनुसार जिस व्यक्ति को जिस सामग्री की आवश्यकता है वो दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर सेवा प्राप्त कर सकता है। किराना और थोक सेल व्ससापारियों की मोहल्ला वार सुची बनाई गई है।
====================
आदेश पूर्ववत रहेगा लागू
====================
कलेक्टर श्री डाड ने द्वारा 24 मार्च को जारी आदेश पूर्ववत ही लागू रहेंगा। इस आदेश में बताया कि जिले की सीमा में सड़क एवं रेल के माध्यम से बाहरी लोगों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले की सीमा से लगी महाराष्ट्र की सीमा से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी समीपस्थ स्वास्थ्य केंद्र पर देना एवं उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। संपूर्ण जिले में मप्र व अन्य राज्यों के समस्त सार्वजनिक यात्री वाहनों तथा रोडवेज, लोक परिहवन सेवा, संविदा वाहन, प्रक्रम वाहन, टेक्सी, कैब, मेक्सी केब तथा ऑटो रिक्शा आदि जिले से बाहर जाने एवं अंदर आने तथा जिले के भीतर संचालन प्रतिबंधित रहेगा। जिले के समस्त राज्य शासन एवं केंद्र शासन के शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद रहेगा। अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूर संचार, नगर पालिका, पंचायत कार्यालयों के लेखा शाखा इससे मुक्त रहेंगे।
====================
दवा दुकानें, हॉस्पिटल व पेट्रोल पंप की रहेगी छूट
====================
कलेक्टर श्री डाड द्वारा जारी आदेशानुसार दवा दुकानें, हॉस्पिटल व पेट्रोल पंप को छूट रहेगी। जबकि अन्य समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। समस्त लोकसेवा केंद्र बंद रहेंगे। एटीएम, एटीएम गार्ड, एटीएम में केश लोडिंग किए जाने वाले कर्मचारीगण इससे मुक्त रहेंगे, लेकिन इन्हें लगातार सेनेटाईज किया जाएगा। समस्त धार्मिक स्थल में आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सामुहिक आरती, पूजा, तकरीर, लंगर, हवन, प्रवचन, प्रार्थना, सामुहिक भोज, भंडारे प्रतिबंधित रहेंगे। केवल इनके पूजारी, मौलवी, पादरी आदि को पूजा-अर्चना की छूट रहेगी। आमजन के लिए थोक सब्जी मंडी से सब्जी एवं फल क्रय करना प्रतिबंधित रहेगा। थोक सब्जी मंडी से फुटकर सब्जी एवं फल विक्रेता प्रातः 5 बजे से 9 बजे तक क्रय कर अपने हाथ ठेलों में मोहल्लें में जाकर बेच सकेंगे। साथ ही समस्त निर्माण कार्य भी प्रतिबंधित रहेंगे।
====================
कॉल कर इनसे मंगाएॅ घर पर भोजन
====================
भोजन की आवश्यकता होने पर कोई भी नागरिक इनसे सम्पर्क कर होम डिलेवरी प्राप्त कर सकते है। बबलु नवनीकर गॉधीनगर को 8120055990, सीमा पंड्या जैतापुर को 8103174284, राणाजी गौरीधाम को 7575014986, परसाई ऑटी सुदामानगर को 9424854700 और नरेन्द्रसिंह भाटिया तालाब चौक गौशाला मार्ग को 7089026316 पर सम्पर्क करके कभी भी बना भोजन टिफीन से घर पर प्राप्त कर सकेगे।
====================
====================
ःः किराना सामान होम डिलेवरी की सूची:ः
क्रमांक नाम एवं पता मोबाईल नंबर चिन्हित स्थान
1 आॅल लक्ष्मी किराना कुन्दा नगर खरगोन 6268745349 बिस्टान रोड खरगोन
2 श्री साई बालाजी इंटरप्राईजेस बिस्टान रोड नाका खरगोन 9425415200 बिस्टान रोड खरगोन
3 पाकिजा स्टोर ज्योति नगर बिस्टान रोड खरगोन 9009311420 बिस्टान रोड खरगोन
4 श्रीकृष्ण किराना ब्रज विहार कालोनी खरगोन 9993927812 बिस्टान रोड खरगोन
5 साजू किराना कुन्दा नगर खरगोन 9826362138 बिस्टान रोड खरगोन
6 उदय ट्रेडर्स विजयलक्ष्मी हाॅस्पिटल के पास खरगोन 7773808574
सनावद रोड खरगोन
7 सत्यनारायण किराना जैतापुर खरगोन 9977897390 सनावद रोड खरगोन
8 अभय महाजन सनावद रोड खरगोन 9926899405 सनावद रोड खरगोन
9 बालकृष्ण जनरल स्टोर्स एमपीईबी आफिस के पास खरगोन 9340212158 खण्डवा रोड खरगोन
10 श्रीजी सुपर बाजार एमपीईबी आफिस के पास खरगोन 9907698777 खण्डवा रोड खरगोन
11 हेमु भावसार खण्डवा रोड खरगोन 9826410215 खण्डवा रोड खरगोन
12 बालाजी एजेंसी औरंगपुरा चैक खरगोन 07282234070 औरंगपुरा खरगोन
13 दिव्या जनरल औरंगपुरा चैक खरगोन 9977009899 औरंगपुरा खरगोन
14 पवन मारू औरंगपुरा खरगोन 9575252525 औरंगपुरा खरगोन
15 विजय कृष्ण गोविंदलाल औरंगपुरा चैक खरगोन 9424058251 औरंगपुरा खरगोन
16 बापू जनरल स्टोर्स श्रीकृष्ण टाकिज खरगोन 9009041000 एमजी रोड खरगोन
17 जय अम्बे ट्रेडर्स एमजी रोड खरगोन 9425327122 एमजी रोड खरगोन
18 अरोरा एजेंसी नूतन नगर खरगोन 9630853838 नूतन नगर खरगोन
19 गुरूनानक किराना भंडार 7489555555 बस स्टैण्ड खरगोन
20 कमलकुमार नीरजकुमार बावडी स्टैण्ड खरगोन 9993680380 बावडी बस स्टैण्ड खरगोन
21 सतगुरू कृपा किराना बावडी स्टैण्ड खरगोन 9826352193 बावडी बस स्टैण्ड खरगोन
23 द्वारकादास सुनिलकुमार जवाहर मार्ग खरगोन 9977289281 जवाहर मार्ग खरगोन
24 न्यू संदीप ट्रेडर्स सराफा बाजार खरगोन 9424879786 सराफा बाजार खरगोन
25 राम भण्डारी किले के पास खरगोन 9826087474 सराफा बाजार खरगोन
26 नईम किराना तालाब चैक खरगोन 8109484030 तालाब चैक खरगोन
27 मोहनलाल कन्हैयालाल टवडी मोहल्ला खरगोन 9907457788 टवडी मोहल्ला खरगोन
28 दाउलाल अशोक कुमार टवडी मोहल्ला खरगोन 9926496900 टवडी मोहल्ला खरगोन
29 इरशाद किराना टवडी मोहल्ला खरगोन 6263136984 टवडी मोहल्ला खरगोन
30 मुबारिक किराना 9826086571 खसखसवाडी खरगोन
31 नयन पटेल 9826087745 खसखसवाडी खरगोन
32 हनू किराणा 9039838299 संजय नगर खरगोन
33 रईस किराणा 9826753583 संजय नगर खरगोन
34 हाजी किराणा 9723838005 छोटी मोहन टाकीज
35 मासा अल्लाह किराणा 8871812345 छोटी मोहन टाकीज
36 रफीक किराणा 8120758136 छोटी मोहन टाकीज
37 सत्यनारायण किराणा 9425089561 बडी मोहन टाकीज
38 हुसैनखां 9754104942 बडी मोहन टाकीज
39 छोटा किराणा 9713422313 बडी मोहन टाकीज
40 मोमीन किराणा 9575378911 मुल्लावाडी
41 हिंगलाज किराणा 9926089263 भावसार मोहल्ला
42 एस.पी. किराणा 7987493922 मोतीपुरा
43 राज किराणा 7697978652 हैदर मस्तान चैक
44 शब्बीर बोहरा 9575443652 हैदर मस्तान चैक
45 कुशवाह किराणा सुखपुरी
46 राजू किराणा 9977572633 सुखपुरी
47 गनुभाई आनन्ंद नगर
48 रईस किराणा 6268815558 काजीपुरा
49 लब्बेर किराणा 9753555657 काजीपुरा
50 कालंदी किराणा 9407477770 सनावद रोड खरगोन
51 मिठास नमकीन/किराणा 8989432431 सनावद रोड खरगोन