नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई की यह विशिष्ट इकाई विजय माल्या, कोयला घोटाला और अगस्ता वेस्टलैंड मामले जैसे हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर चुकी है। इस टीम ने दुबई से अगस्ता वेस्टलैंड मामले के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पित किया था। अब यही टीम सुशांत की मौत के मामले की जांच कर रही है। आपको बताते हैं उन अधिकारियों के बारे में जो इस एसआईटी का हिस्सा हैं। 1. मनोज शशिधर गुजरात कैडर के अधिकारी हैं.। वह 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वर्तमान में शशिधर सीबीआई के संयुक्त निदेशक हैं. शशिधर ने अहमदाबाद की अपराध शाखा, वडोदरा के पुलिस आयुक्त, अहमदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त और गुजरात में पांच जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में काम किया है।। 2. गगनदीप गंभीर, डीआईजी, वे 2004 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उनका कैडर गुजरात है। गगनदीप राजकोट सहित कई जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। 3. नूपुर प्रसाद, एसपी, वे 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से नुपूर बिहार के टिकारी के सलेमपुर गांव की रहने वाली हैं। वह दिल्ली में शाहदरा की डीसीपी भी रह चुकी हैं। उन्हें सीबीआई की सुपरकॉप के रूप में भी जाना जाता है। 4. अनिल यादव, एडिशनल एसपी, वे सीबीआई में एडिशनल एसपी हैं। वे कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड, शोपियां बलात्कार केस और विजय माल्या केस की जांच टीम में शामिल रहे। यादव मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। 5. सुवेज हक, डीआईजी, वे सीबीआई में डीआईजी के पद पर तैनात हैं.। इस मामले में डीआईजी सुवेज हक को सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वे 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।