पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पीएम मोदी और राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की गुरुवार को 75वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।’ वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी ने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें दूर दृष्टि से परिपूर्ण बताया है।

राहुल गांधी ने पिता की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, ‘राजीव गांधी एक गजब के द्रष्टा और अपने वक्त से बहुत आगे के व्यक्ति थे। लेकिन इन सबसे परे वो एक उदार और प्रेम से ओत-प्रोत इंसान थे। मैं उन्हें अपने पिता के रूप में पाकर खुद को बहुत भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं। हम उन्हें आज और हर दिन याद करते हैं।’

बता दें कि राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन यानी 20 अगस्त 1944 को हुआ था। कट्टरपंथियों द्वारा इंदिरा गांधी की हत्या करने के बाद उन्होंने देश की बागडोर संभाली थी। वे देश के नौवें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक देश का नेतृत्व किया। एक चुनाव प्रचार के दौरान 1991 में तमिल चरमपंथियों ने उनकी हत्या कर दी थी।

राहुल ने वीर भूमि पर दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर वीर भूमि जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *