राकेश मिश्रा
पेन्ड्रा। पार्षद सरदार इकबाल सिंह पार्षद एवं उपाध्यक्ष पंकज तिवारी वरिष्ठ पार्षद रामेश साहू वरिष्ठ पार्षद जयदत्त तिवारी वरिष्ठ पार्षद शाहिद राइन पार्षद मैकू भरिया पार्षद पार्षद कपिल करेलिया कोरोना से लड़ने और लोगो को राहत देने अपने एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोई कोर कसर नही छोड रहे जंहा उन्होंने स्वास्थ विभाग को अलग बजट जारी किया वंही लोगो को एकसाथ अप्रैल मई का राशन देने का आदेश दे कर इक्कीस दिन के लाकडाउन काफी हद तक राहत देने की कोशिश की है। चूंकि छत्तीसगढ़ एक गरीब प्रदेश है जंहा का एक लिमिट बजट होता है ऐसी स्थिति में उनके द्वारा लोगो से अपील की गई कि यथासंभव सभी लोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसे जमा कर इस विपदा में लड़ने शासन की मदद कर सकते है । इसी कड़ी में आज नगर पंचायत के पार्षदों ने जिसमे प्रमुख रूप से सरदार इकबाल सिंह उपाध्यक्ष पंकज तिवारी वरिष्ठ पार्षद रामेश साहू वरिष्ठ पार्षद जयदत्त तिवारी वरिष्ठ पार्षद शाहिद राइन पार्षद मैकू भरिया पार्षद कपिल करेलिया ने एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की।