नई दिल्ली : विदेशी कोषों के प्रवाह के बीच आज दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 477.54 अंक ऊपर 38528.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.23 फीसदी ऊपर 138.25 अंकों की तेजी के साथ 11385.35 के स्तर पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल…
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, जी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एसियन पेंट्स और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बीपीसीएल, सिप्ला, टेक महिंद्रा, गेल, एचसीएल टेक, आईओसी, बजाज ऑटो, सन फार्मा, पावर ग्रिड और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर…
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक, आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी और एफएमसीजी शामिल हैं।
हरे निशान पर खुला था बाजार…
आज शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त पर हुई थी। सेंसेक्स 36.76 अंक यानी 0.10 फीसदी ऊपर 38087.54 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.20 फीसदी यानी 22 अंकों की बढ़त के साथ 11269.10 के स्तर पर खुला था।
पिछले कारोबारी दिन भारी बढ़त पर बंद हुआ था बाजार…
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 173.44 अंक ऊपर 38050.78 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.72 फीसदी ऊपर 81 अंकों की तेजी के साथ 11259.40 के स्तर पर बंद हुआ था।