स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ (छःग ) ने वेतन विसंगति दूर करने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की ओर से ब्लॉक कोयलीबेड़ा पदाधिकारीओं ने वेतन विसंगति दूर करने के मांग पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं दण्डाधिकारी पखांजूर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैं।

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बी एल कुलदीप ,सचिव रतन विश्वास,उपाध्यक्ष श्री मनकू सलाम,नेपाल सरकार,धर्मेन्द्र हालदार, महिला प्रोकोष्ट उपाध्यक्ष कमला मिस्त्री,जिला महिला प्रकोष्ठ तृतीय वर्ग कर्मचारी के अध्यक्ष सुमन शर्मा ,कोषाध्यक्ष संजय सोरी,प्रवक्ता निबास अधिकारी, आदि ने कहा है कि समान योग्यता,या स्वास्थ्य संयोजक से कम अवधि का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मचारी से कम समय 8 घंटे की सेवा हेतू 2800 ग्रेडपे दिया जा रहा हैं ।अति संवेदनशील और पहुंच विहीन क्षेत्र में 24 घंटे स्वस्थ्य सेवा कार्य छत्तीसगढ़ में 13000 से अधिक कार्यरताएं पुरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं ।स्वस्थ्य संयोजक को पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ माने जाते हैं। और इन्हीं के बदौलत स्वास्थ्य विभागी की 28 सुत्री राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं 1 4 सुत्री योजनाओं को सफल कर रहे हैं ।

स्वास्थ्य संयोजक के अथक मेहनत से देश से पोलीयो मुक्त हुआ हैं । मलेरिया, कुष्ठ, टीबी आदि विश्व महामारी रोग मुक्त करने में विजय हासिल करने के अंतिम चरण पर हैं। ऐसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में स्वास्थ्य संयोजक समहत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग के ससमस्त योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचा रहे है।महंगाई के दौर में दिया जा रहा वेतनमान से स्वास्थ्य संयोजक के परिवार की संचालन और भरण पोषण के लिये तथा बच्चों को गुणात्मक उच्चतम शिक्षा उपलब्ध कराने में पर्याप्त नही है।ब्लॉक महामंत्री अरुण दुग्गा ,भागीरथी यादव ,असित मण्डल,आदि ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना कॉल में एवं जब – जब देश विकराल स्वास्थ्य समस्या में घीरा तब – तब स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी पूरी ततपरता से 24 घण्टे बिना अवकाश अनवरत सेवाएं देते हुए अपनी जान देश सेवा में कुर्बान कर दिया हैं ।

वेतन विसंगती की मांग जल्द से जल्द पुरी करेने का सरकार से अपिल किया है । स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *